अवैध अतिक्रमण से 12 फिट की सड़क बनी 2 फिट, मूकदर्शक बना प्रशासन

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2020 - 03:20 PM (IST)

सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर जिले के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बढ़नी कस्बे की सड़कें भारी अतिक्रमण की चपेट में है। वहीं सड़कों पर अतिक्रमण की वजह से स्थानीय लोगों का चलना दुश्वार हो गया है। अतिक्रमण का आलम यह है कि दुकानदारों ने नो मैंस लैंड पर भी आगे बढ़कर निर्माण कर लिया है। जिला प्रशासन के आदेश का असर भी इन पर कोई प्रभाव नहीं डाल रहा। हालांकि जिला प्रशासन अब अभियान चलाकर इन अवैध निर्माण और अतिक्रमण को हटाने की बात कह रहा है।
PunjabKesari
बता दें कि सड़कों पर अतिक्रमण कर सजी दुकानों का यह नजारा सिद्धार्थनगर जिले के भारत नेपाल सीमा पर स्थित बढ़नी कस्बे का है। मौके पर दिख रही करीब 2 फीट की सड़क वास्तव में 12 फिट की है। लेकिन दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान सड़कों पर लगाने से सड़कें गलियों में बदल गई हैं। इतना ही नहीं इन लोगों ने ‘नो मैंस लैंड’ पर बढ़कर अवैध पक्का निर्माण भी कर लिया है और शोरूम बनाकर दुकान चला रहे हैं। जबकि स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
PunjabKesari
स्थानीय निवासियों का कहना है कि दुकानदारों के अतिक्रमण से वह काफी परेशान हैं। भारत में नेपाल सीमा से यह सड़क आगे जाकर मिल जाती है। इसलिए इस सड़क पर आवागमन भी काफी होता है। बच्चों के स्कूल जाने और महिलाओं के इस सड़क से गुजरने पर बड़ी परेशानी होती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वह कई बार इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से कर चुके हैं। लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं होती। उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है।
PunjabKesari
कस्बे की सड़कों पर अवैध दुकानों और नो मैंस लैंड पर अतिक्रमण करने के बारे में जिले के जिलाधिकारी दीपक मीणा का कहना है कि अतिक्रमण की शिकायत उन्हें भी मिली है। पड़ोसी मुल्क के अधिकारियों के साथ उनकी बैठक भी हुई है। जल्द ही अभियान चलाकर अतिक्रमण समाप्त किया जाएगा और सड़कों पर जो अतिक्रमण दुकानदारों ने कर रखा है उसको भी समाप्त कराया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Related News

static