कानपुर ब्लास्ट मामला: पटाखों की आड़ में बारूद का जाल, 6 लोग हिरासत में – कौन है मास्टरमाइंड? पुलिस और ATS की दबिश जारी
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 07:01 AM (IST)

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बीते बुधवार को कानपुर के मेस्टन रोड पर एक बड़ा हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़ी दो स्कूटी में अचानक जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 8 से ज्यादा लोग घायल हो गए। धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पहले लोगों को लगा कि यह कोई बड़ा बम ब्लास्ट है, लेकिन जांच में सामने आया कि यह धमाका अवैध रूप से रखे गए पटाखों की वजह से हुआ था।
क्या हुआ था हादसे में?
बुधवार को दिन में मेस्टन रोड पर सड़क किनारे खड़ी दो स्कूटी में अचानक तेज धमाका हो गया। इस धमाके में 8 से ज्यादा लोग घायल हुए। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आस-पास के लोग डर गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
जांच में क्या सामने आया?
कानपुर के पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने बताया कि शुरुआती जांच में यह साफ हो गया है कि यह धमाका किसी बम से नहीं बल्कि अवैध रूप से रखे गए पटाखों से हुआ। स्कूटी में भारी मात्रा में पटाखे छिपाकर रखे गए थे, जो किसी वजह से फट गए और यह हादसा हुआ।
अफवाह और हंगामा
धमाके के तुरंत बाद इलाके में अफवाह फैल गई कि बहुत से लोगों की मौत हो गई है। जब घायलों को अस्पताल ले जाया गया, तो वहां भीड़ जमा हो गई और कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने स्थिति को संभाला और लोगों को सही जानकारी दी।
किसकी लापरवाही?
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पटाखों का यह अवैध स्टॉक किसी के संरक्षण में रखा गया था। उन्होंने साफ कहा कि अब न सिर्फ पटाखे रखने वालों पर, बल्कि उन्हें बचाने वाले पुलिस कर्मियों पर भी सख्त कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री कार्यालय से भी पुलिस कमिश्नर को फोन आया और पूरे मामले की जानकारी मांगी गई।
ATS और पुलिस का सर्च ऑपरेशन
धमाके के बाद यूपी ATS (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) और कानपुर पुलिस ने मिलकर इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अब तक 6 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है और अन्य संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
घायलों का हाल
- 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है।
- 2 लोग हल्के घायल थे, जिन्हें इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
- 2 अन्य घायल अब भी कानपुर के जिला अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है।
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने कहा है कि अब पूरे शहर में अवैध पटाखों के खिलाफ सख्त सर्च अभियान चलाया जाएगा। जो भी लोग इस तरह से पटाखे स्टोर करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।