दूरदर्शी व्यवस्थाओं का महत्व आपदा के समय ही समझ आता है: अखिलेश

punjabkesari.in Sunday, Apr 12, 2020 - 03:44 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी का नाम लिये बिना तंज कसते हुये कहा है कि दूरदर्शी व्यवस्थाओं का महत्व आपदा के समय ही समझ आता है, नाम या नम्बर बदलने पर भी जिनकी सहायता होती ही और जिनका जीवन बचता है वे हमेशा इसके पीछे के मूल प्रेरक को ही याद करते हैं।
PunjabKesari
उन्होंने रविवार को दो ट्वीट करने के साथ ‘‘लॉकडाउन में बरदान साबित हो रही है 108 एम्बुलेंस सेवा'' का पोस्टर टैग किया है, जिसमें 108 एम्बुलेस तथा समाचार पत्र की कंटिग को पोस्ट किया है। इसके अलावा उन्होंने ‘नर सेवा ही नारायण सेवा' का पोस्टर टैग किया है। ऐसी जन-कल्याणकारी व्यवस्थाओं की सफलता देखकर अपने कार्यों के प्रति बेहद संतोष होता है व ख़ुशी भी।''
PunjabKesari
अखिलेश ने स्वास्थकर्मियों की सुरक्षा तथा जनता को आवश्यक वस्तुओं की समय से आपूर्ति की मांग की है। उन्होंने कहा कि नगदी की समस्या को खत्म करने के लिये बैंको के साथ गांव, मुहल्ले तथा कॉलोनी स्तर तक व्यवस्था होनी चाहिये।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static