हकीम साहब के पास छुपकर जाते थे नामर्द, मर्दानगी बढ़ाने की खाते थे सेक्सवर्धक दवा, फिर जो हुआ.......
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 02:42 PM (IST)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान करने वाला सामने आया है। अक्सर कई जगहों पर हम मर्दानगी को बढ़ाने के लिए हकीम बाबा के पोस्टर या उनके इस्तिहार देखते हैं। हम और आप तो इसे देखकर आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन कई ऐसे लोग हैं जो इसे देखकर इन बाबाओं के पास इलाज के लिए चले जाते हैं। इन लोगों को इस बात का ज़रा सा इल्म भी नहीं होता कि इन दवाइयों का इंसान के शरीर पर क्या साइड इफेक्ट होगा। इतना ही नहीं कई बार ये जानलेवा भी साबित हो सकती हैं।
आयुर्वेदिक दवाइयों के नाम पर चल रहा था स्टेरॉयड का खेल
ऐसा ही एक मामला लखनऊ से भी सामने आया है। यहां खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) विभाग ने शहर में धड़ल्ले से चल रहे पांच सेक्सोलॉजिस्ट क्लिनिक्स पर ताला जड़ दिया है। इलाज के लिए इन क्लिनिक्स में आने वाले लोगों को शक्तिवर्धक दवाइयां नहीं बल्कि स्टेरॉयड दिया जा रहा था। बता दें कि ये पूरा खेल आयुर्वेद के नाम पर चल रहा था।
मुख्यमंत्री पोर्टल पर मिली थी शिकायत
सेक्सोलॉजिस्ट क्लिनिक्स में बैठने वाले हकीमों का दावा था कि जो दवाइयां उनके द्वारा दी जा रही हैं वो पूरी तरह से आयुर्वेदिक हैं। गौरतलब है कि सीएम के आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत मिलने के बाद इन क्लिनिक्स की दवाइयों का सैम्पल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट आने पर पता चला कि इनमें भारी मात्रा में स्टेरॉयड है। इसके बाद इन क्लिनिक्स को नोटिस भेजा गया है।