मेदांता अस्‍पताल में भर्ती राम जन्‍मभूमि ट्रस्‍ट के अध्‍यक्ष नृत्‍य गोपाल दास की हालत में सुधार

punjabkesari.in Monday, Nov 16, 2020 - 08:21 PM (IST)

लखनऊ: श्री राम जन्‍मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट के अध्‍यक्ष महंत नृत्‍य गोपाल दास की हालत में संतोषजनक सुधार हो रहा है और विशेषज्ञों की निगरानी में उनका उपचार जारी है। मेदांता अस्‍पताल के निदेशक डॉक्‍टर राकेश कपूर ने सोमवार को महंत के स्‍वास्‍थ्‍य से संबंधित बुलेटिन जारी किया।

बता दें कि बुलेटिन में कहा गया कि पिछले 10 नवंबर को महंत नृत्‍य गोपाल दास को सांस लेने में तकलीफ़ के चलते नाजुक स्थिति में मेदांता अस्‍पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था। उनके स्‍वास्‍थ्‍य में संतोषजनक सुधार हुआ है और वह अभी भी विशेषज्ञों की टीम की सतत निगरानी में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static