‘सुन लॉरेंस बिश्नोई, 5000 शूटर मुंबई भेज रखा है'', इमरान ने शराब पीकर दी लॉरेंस को धमकी...पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 05:08 PM (IST)

रायबरेली: मुंबई में बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद लारेंस बिश्नोई गैंग लगातार सलमान खान को निशाने पर लेने की कोशिश कर रहा है। इसी बीच यूपी के रायबरेली जिले से इमरान ने लारेंस को धमकी देने लगा, जिसकी वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। 

आपको बता दें कि बीते रविवार को सोशल मीडिया पर एक युवक की वीडियो तेजी से वायरल हुई जिसमें वह  लॉरेंस बिश्नोई को धमकी दे रहा है। वीडियो में शख्स कह रहा है, ‘सुन लॉरेंस बिश्नोई 2 हजार शूटर तेरे तैयार हैं तो पांच हजार शूटर मैंने भी मुम्बई भेज रखा है। तुम्हारी और तुम्हारे शूटरों की खैर नहीं है। पांच हजार शूटर इमरान भाई ने भी लगा दिए हैं। तुम्हारी तो जेल में ही हत्या हो जाएगी। सलमान भाई को कुछ हो गया न तो तू बचेगा नहीं। दो हजार लगा या दस हजार लोगों को लगा, मैं उसका डबल लगा दूंगा।’ 

 

मेरे पास करीब 20 हजार शूटर हैं: इमरान 
इमरान ने यह भी कहा कि मेरे पास करीब 20 हजार शूटर हैं। शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि शख्स रायबरेली का रहने वाला है और मुम्बई में काम करता है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। सीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी युवक लखनऊ के तेलीबाग में पेंटिंग का कार्य करता है। उसने तीन दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो बनाकर डाला था, जो कि काफी ट्रेंड हो गया। बताया कि आरोपी ने गलती से वीडियो पर जाने की बात कही। उसने वीडियो डिलीट कर दिया।

पुलिस की गिरफ्त में इमरान 
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और वीडियो वाले शख्‍स को गिरफ्तार कर लिया। युवक का नाम इमरान (27) है और वो लालगंज के दीपेमऊ का रहने वाला है। मुम्बई में रहकर काम करता है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static