बागपत में 7 साल के बच्चे की कैंची घोंपकर हत्या, आरोपी बोला- बस यूं ही मार डाला...

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 03:42 PM (IST)

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर थाना दोघट क्षेत्र में 7 वर्षीय बच्चे की कैंची घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि बच्चे की पहचान अफजाल के रूप में हुई है जो बृहस्पतिवार सुबह से लापता था। उनके पड़ोस में ही रहने वाले आरोपी सावेज (19) की गिरफ्तारी के बाद आदमपुर गांव में जंगल से सटे गन्ने के खेत से अफजाल का शव बरामद कर लिया गया।

पुलिस हिरासत में आरोपी
पुलिस ने बताया कि अफजाल को आखिरी बार बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजे सावेज के साथ देखा गया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जब अफजाल घर नहीं लौटा तो उसकी मां ने उसकी तलाश शुरू की और इसके बाद परिजनों ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी बच्चू सिंह ने बताया कि परिवार ने सावेज पर उनके बच्चे को अगवा करने का आरोप लगाया, जिसके बाद आरोपी को हिरासत में लिया गया और पूछताछ के दौरान उसने बच्चे की हत्या की बात कबूल कर ली।

'बस यूं ही मार डाला...'
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को गन्ने के खेत से बरामद किया गया और अपराध में इस्तेमाल कैंची भी बरामद कर ली गई। पुलिस के अनुसार आरोपी नशे का आदी है। पुलिस ने बताया कि हत्या के मकसद के बारे में पूछे जाने पर उसने कथित तौर पर कबूल किया कि ‘‘बस यूं ही'' मार डाला। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static