नाबालिग बच्ची की हत्या मामले में फरार आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी गोली
punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 03:35 PM (IST)
गाजियाबाद (संजय मित्तल): जिले में थाना लिंकरोड पुलिस टीम द्वारा थाना लिंक रोड पर अपहरण के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग में अपहर्ता उम्र करीब 5 वर्ष की तलाश हेतु ग्राम महाराजपुर एवं मिलने के संभावित स्थानों पर चेकिंग के दौरान सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की अपहर्ता उम्र करीब 5 वर्ष को ले जाने वाला नूर आलम उर्फ राजू कौशांबी बस अड्डे की ओर जाते हुए देखा है।
इसी सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना लिंक रोड पुलिस टीम द्वारा नूर आलम उर्फ राजू का पीछा किया गया । पुलिस को पीछे आते देख नूर आलम कौशांबी बस अड्डे के पीछे पड़े खाली मैदान में छुप गया । जहां पर अभियुक्त नूर आलम ने खुद को पकड़े जाते हुए देखकर झाड़ियां की आड़ लेकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया । पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में भाग रहे अभियुक्त नूर आलम के दोनों पैरों में गोली लगी है । अभियुक्त नूर आलम को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त ने पूछताछ में अपना नाम नूर आलम उर्फ राजू पुत्र मोहम्मद करीम निवासी सागर दिन जिला मधेपुरा बिहार हाल निवासी सलीम बाबू का किराए का मकान ग्राम महाराजपुर थाना लिंक रोड कमिश्नरेट गाजियाबाद उम्र 19 वर्ष बताया साथ ही बताया कि मैं 15 जनवरी 2025 की रात में करीब 10:30 बजे घर से ग्राम महाराजपुर के बाहर खड़ी बस में सोने के लिए निकला था ।
आरोपी ने बताया मैं गाड़ी में हेल्पर का काम करता हूं मेरे मन में अचानक से उसके प्रति गलत ख्याल आने लगे मैं उसे पैसे देने का लालच लेकर देकर अपने साथ बस में ले आया था, वहां पर उसके साथ मैंने दुष्कर्म किया जब वह बेहोश हो गई तो मैं डर गया मैने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। बस में रखे एक कट्टे में बांधकर रात्रि में ही पहाड़पुर कूलिंग फैक्ट्री के किनारे बने नाले में फेंक आया था और तभी से घर परिवार वालों के साथ लड़की का तलाश करवा रहा था। जिस किसी को मुझ पर कोई शक न हो। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार घटना का खुलास कर दिया है।