मेरठ के किठौर में सरेआम फायरिंग: 10 साल का बच्चा घायल, पुलिस ने एनकाउंटर कर 2 आरोपियों को किया घायल

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 03:07 PM (IST)

Meerut News, (आदिल रहमान): मौजूदा वक्त में उत्तर प्रदेश पुलिस फुल एक्शन मोड में नजर आ रही है। जहां प्रदेश भर में पुलिस और अपराधियों के बीच लगातार मुठभेड़ का दौर जारी है। जिसमें अपराधी पुलिस की गोली का निशाना बनते हुए नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में एक बार फिर मेरठ में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 शातिर बदमाश पुलिस की गोली का निशाना बने। जिनकी पहचान थाना किठौर क्षेत्र में फायरिंग करने वाले बदमाशों के रूप में हुई है।
PunjabKesari
दरअसल, मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र में थाना पुलिस को शाहजहांपुर से महलवाला रोड पर नहर के किनारे बदमाशों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिस पर थाना पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान जब पुलिस के द्वारा बदमाशों को घेरने का प्रयास किया गया तो खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी पुलिस फायरिंग में 2 शातिर बदमाश पुलिस की गोली का निशाना बने जिनकी पहचान वसीम और वासिद के रूप में हुई है।
PunjabKesari
वहीं एसपी देहात राकेश मिश्रा ने बताया कि मुठभेड़ में पुलिस के द्वारा दबोचे गए दोनों बदमाश किठौर थाना क्षेत्र के ललियाना में हुई फायरिंग की घटना में शामिल थे जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वहीं मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों को इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है और दबोचे गए दोनों बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
PunjabKesari
गौरतलब है कि मेरठ के किठौर के ललियाना में गुरुवार को दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश में जमकर गोलीबारी हुई। गोलीबारी में एक युवक और एक बच्चा घायल हो गए। दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना वायरल होने के बाद पुलिस ऐक्शन में आ गई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों वसीम और वासिद को देर रात ललियाना में ही मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। दोनों के पैर में गोली लगी है। तीसरे आरोपी राशिद को भी पुलिस ने दबोच लिया। अन्य आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है।
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static