मेरठ के किठौर में सरेआम फायरिंग: 10 साल का बच्चा घायल, पुलिस ने एनकाउंटर कर 2 आरोपियों को किया घायल
punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 03:07 PM (IST)
Meerut News, (आदिल रहमान): मौजूदा वक्त में उत्तर प्रदेश पुलिस फुल एक्शन मोड में नजर आ रही है। जहां प्रदेश भर में पुलिस और अपराधियों के बीच लगातार मुठभेड़ का दौर जारी है। जिसमें अपराधी पुलिस की गोली का निशाना बनते हुए नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में एक बार फिर मेरठ में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 शातिर बदमाश पुलिस की गोली का निशाना बने। जिनकी पहचान थाना किठौर क्षेत्र में फायरिंग करने वाले बदमाशों के रूप में हुई है।
दरअसल, मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र में थाना पुलिस को शाहजहांपुर से महलवाला रोड पर नहर के किनारे बदमाशों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिस पर थाना पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान जब पुलिस के द्वारा बदमाशों को घेरने का प्रयास किया गया तो खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी पुलिस फायरिंग में 2 शातिर बदमाश पुलिस की गोली का निशाना बने जिनकी पहचान वसीम और वासिद के रूप में हुई है।
वहीं एसपी देहात राकेश मिश्रा ने बताया कि मुठभेड़ में पुलिस के द्वारा दबोचे गए दोनों बदमाश किठौर थाना क्षेत्र के ललियाना में हुई फायरिंग की घटना में शामिल थे जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वहीं मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों को इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है और दबोचे गए दोनों बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
गौरतलब है कि मेरठ के किठौर के ललियाना में गुरुवार को दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश में जमकर गोलीबारी हुई। गोलीबारी में एक युवक और एक बच्चा घायल हो गए। दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना वायरल होने के बाद पुलिस ऐक्शन में आ गई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों वसीम और वासिद को देर रात ललियाना में ही मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। दोनों के पैर में गोली लगी है। तीसरे आरोपी राशिद को भी पुलिस ने दबोच लिया। अन्य आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है।