बलिया में IPS अधिकारी बनकर शादी का झांसा! 10 लाख और जेवर ठगे, लेकिन असली सच जानकर सब दंग रह गए

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 08:36 AM (IST)

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने खुद को IPS अधिकारी बताकर एक युवती से शादी कर ली, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। यह घटना दोकटी थाना क्षेत्र की है।

युवक का फर्जी दावा
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार युवक का नाम सुधीर कुमार राम है और वह बलिया जिले के हृदयपुर गांव का रहने वाला है। सुधीर ने खुद को 2021 बैच का राजस्थान कैडर का IPS अधिकारी बताकर पश्चिम बंगाल की एक युवती को शादी के लिए फंसाया। शादी के समय युवती के परिजन उसे असली अधिकारी समझ बैठे और उन्होंने 10 लाख रुपए नकद और जेवरात भी दिए।

शादी और शक का खुलासा
मार्च 2025 में हुई शादी के बाद सुधीर युवती को लेकर बलिया अपने गांव आया। कुछ दिन रहने के बाद उसने युवती को मऊ जिले के एक होटल में रखा। जहां युवती को उसके व्यवहार और दस्तावेजों पर शक हुआ। जांच करने पर पता चला कि सुधीर सच्चा IPS अधिकारी नहीं हैं।

पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
युवती ने अपने परिजनों को पूरी बात बताई। इसके बाद परिजनों ने दोकटी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद सुधीर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय पुलिस ने आरोपी के पास से पुलिस की वर्दी, फर्जी आईडी कार्ड, आधार कार्ड और एक टैबलेट बरामद किया। पुलिस अब पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static