बरेली-भुज एक्सप्रेस में यात्रियों को सोमवार से पुन: मिलेगी बेडरोल की सुविधा, घर से बिस्तर लेकर चलने से मिलेगी मुक्ति

punjabkesari.in Sunday, Mar 20, 2022 - 08:32 PM (IST)

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद रेल मण्डल से संचालित होने वाली बरेली-भुज एक्सप्रेस (14321) में 21 मार्च से वातानुकूलित शयनयान श्रेणी के यात्रियों को बेडरोल की सुविधा फिर से मिलने लगेगी।      

मुरादाबाद के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) कार्यालय के प्रवक्ता सुधीर सिंह ने रविवार को बताया कि रेलवे बोर्ड के आदेशों का पालन करते हुए बरेली-भुज एक्सप्रेस में सोमवार से यात्रियों को बेडरोल (चादर, कंबल, तकिया, तौलिया) की सुविधा पुन: प्रारंभ की जा है। रेल महकमे ने कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए रेलगाड़ियों में बेडरोल और रसोईयान की सुविधा अस्थायी तौर पर बंद कर दी थी।       

उन्होंने बताया कि बेडरोल सुविधा को बहाल करने की सूचना ट्रेन के यात्रियों को एसएमएस के माध्यम से भी दे दी गई है। सिंह ने बताया कि मुरादाबाद मण्डल की अन्य रेलगाड़ियों में भी शीघ्र ही बेडरोल की सुविधा पुन: प्रारंभ कर दी जायेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static