हे भगवान! मुआवजे के लिए लड़की के परिजनों ने रचा नाटक, आशिक के साथ मिली बेटी फिर...
punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 05:07 PM (IST)
ये कोई फिल्मी कहानी नहीं,,बल्कि एक ऐसी स्टोरी है,,जिसको सुनकर सब चौंक गए,,पहले इन तस्वीरों को गौर से देखिए,,भीड़ जुटी है,,खेतों से लेकर तमाम रास्तों में खोजबीन चल रही है,,जमीन पर तो खंगाला ही जा रहा है,,,लेकिन, आसमां से भी ड्रोन के जरिए खोजने की कोशिश हैं,,,लेकिन नतीजा सिफर है यानी शून्य है,,और शून्य हो भी क्यों न,, क्योंकि जिसकी खोज की जा रही है,, वो तो मजे में प्रेमी के साथ है।
जी हां, ये कहानी है एक ऐसे नाटक की,,,जिसकी वजह से हायतौब्बा मच गई,, दरअसल बिजनौर के थाना नहटौर के गांव राजपुर नंहेड़ा में एक लड़की को गुलदार ने उठा दिया,,ऐसी सूचना दी गई,,,वो इसलिए की वन विभाग से मुआवजा लिया जा सके,,और ये मनगढंत पटकथा किसी और ने नहीं बल्कि लड़की के परिजनों ने गढ़ी,,
लेकिन, परिजनों के इस नाटक ने वन विभाग और पुलिस को सकते में डाल दिया,,पुलिस औऱ वन विभाग की टीम घंटों तक तक लड़की को खोजते रहे,,,पता नहीं चल पाया,,पता न चलने पर पुलिस कुछ और देर सर्च करने की सोचती की, तब तक खबर आई लड़की तो अपने प्रेमी के साथ देहरादून में है,,परिजनों ने उसे प्रेमी के साथ भगाया था,,,और मुआवजे के लिए ये सब कहानी गढ़ी गई।
डीएफओ ने जानकारी देते हुए बताया कि ये सब लड़की के परिजनों ने 5 लाख का मुआवजा पाने के लिए किया,, परिजनों की झूठी कहानी से पुलिस और वन विभाग की टीम का काफी नुकसान हुआ,, मामले को लेकर अब उचित कार्रवाई की जाएगी।
एक वक्त था जब पेरेंटस अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देते थे,,,लेकिन वक्त ने ऐसी करवट ली की,,,अब गलत काम परिजनों के शह पर तो बच्चे कर ही रहे हैं,,,बल्कि कभी-कभी परिजन ही बच्चों के गलत काम करने की तरफ धकेल रहे हैं,,,जिसका अंजाम अंत में बुरा तो है ही,,लेकिन फिर भी ऐसे मामलों का आना चिंतनीय है।

