फर्रुखाबाद: BSA दफ्तर में आग के हवाले की गईं राजदार फाइलें, DM बोलीं- होगी जांच

punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2019 - 02:01 PM (IST)

फर्रुखाबादः उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में सरकारी विभागों में घोटालों का बोलबाला है। इसी कड़ी में बेसिक शिक्षा विभाग में घोटाले का एक मामला सामने आया है। दरअसल, बेसिक शिक्षा के पुराने कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकारियों के स्टाफ ने यहां से जाने से पहले दफ्तर में मौजूद सभी राजदार फाइलों को आग के हवाले कर दिया।
PunjabKesari
दफ्तर के पीछे पुराने रिकॉर्ड स्वाहा किए गए, जो पूरी तरह भस्म नहीं हो पाए और मीडिया के हाथ लग गए। मीडिया कर्मियों को कुछ खुफिया कर्मियों ने बताया कि इनमें घोटालों, शिक्षा मित्रों की चयन फाइलों से लेकर जूता मोजा, निशुल्क पुस्तक वितरण, निशुल्क यूनिफार्म और स्वेटर बांटने की फाइलें थीं। बता दें कि, कुछ महीनों पहले सरकारी किताबों को 2 बार आग के हवाले किया जा चुका है, जिसकी जांच भी कराई गई थी।
PunjabKesari
जिलाधिकारी मोनिका रानी का कहना है कि मामला अभी संज्ञान में आया है। जांच कराकर दोषियों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि मामला उच्च स्तर का निकलता है शासन को भेज दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static