फ्लाईओवर हादसे के लिए बब्बर ने मौर्य को ठहराया जिम्मेदार, कहा- नैतिक आधार पर दें इस्तीफा

punjabkesari.in Thursday, May 17, 2018 - 10:03 AM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य को फ्लाईओवर हादसे के लिए नैतिक रूप से जिम्मेदार ठहराते हुए उनके इस्तीफे की मांग की। बब्बर ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार के मंत्री जिले के अधिकारियों और उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के अधिकारियों पर 2019 के आम चुनावों से पहले फ्लाईओवर का निर्माण पूरा करने का दबाव बना रहे थे।
PunjabKesari
उपमुख्यमंत्री मौर्य का नाम लिए बिना बब्बर ने कहा कि उत्तर प्रदेश सेतु निगम से संबंधित मंत्री को नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सिगरा क्षेत्र में कैंट रेलवे स्टेशन के निकट निर्माणाधीन फ्लाईओवर हादसा हो गया। हादसे में 20 लोगों की मौत हुई है जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। बचाव दल ने मलबे से 3 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है। वहीं बीम को क्रेन की मदद से हटाया जा चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static