''ये कांग्रेस की नैतिक पराजय''-राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव न लड़ने पर केशव प्रसाद मौर्य का आया रिएक्शन

punjabkesari.in Friday, May 03, 2024 - 01:06 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी के रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के फैसले को लेकर कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अमेठी से राहुल गांधी का चुनाव नहीं लड़ना कांग्रेस और सपा इंडिया गठबंधन की नैतिक पराजय और भाजपा की विजय है ।

आप को बता दें कि अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट को लेकर कांग्रेस में चल रही खींचतान के बाद दोनों सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लग गई है। रायबरेली सीट से राहुल गांधी और अमेठी सीट से केएल शर्मा चुनाव लड़ेंगे।  रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी अपने नामांकन के लिए अपनी मां सोनिया गांधी तथा बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ शुक्रवार को यहां पहुंच गए हैं। राहुल यहां स्थित फुरसतगंज हवाईअड्डे पर अपनी मां सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी वाड्रा, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अन्य लोगों के साथ विमान से उतरे।

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी और केएल शर्मा के नामांकन के लिए कांग्रेस नेता क्रमश: रायबरेली और अमेठी पहुंच गए हैं।  कई दिनों की ऊहापोह को खत्म करते हुए, पार्टी ने आज सुबह घोषणा की कि राहुल गांधी रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, जो पहले उनकी मां सोनिया गांधी का निर्वाचन क्षेत्र था। पार्टी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि गांधी परिवार के करीबी सहयोगी किशोरी लाल शर्मा को अमेठी लोकसभा सीट से मैदान में उतारा गया है। शर्मा गांधी परिवार की अनुपस्थिति में इन दोनों प्रतिष्ठित निर्वाचन क्षेत्रों की देखभाल कर चुके हैं। सात चरण में हो रहे लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को जिन सीटों पर मतदान होगा, उनके लिए नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है। रायबरेली और अमेठी सीटों पर मतदान 20 मई को ही होगा। मतगणना चार जून को होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static