देवरिया के कंपोजिट विद्यालय में दिन में पढ़ाई, रात में मीट और शराब पार्टी… टीचर भी होते हैं शामिल

punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2024 - 01:11 AM (IST)

Deoria News: उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के हेतिमपुर नगर पंचायत में स्थित परिषदीय कम्पोजिट विद्यालय के रसोई घर में मांसाहारी भोजन बनाने और मदिरा पार्टी का तथाकथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इसकी जांच के लिए टीम गठित की गई है।
PunjabKesari
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस विद्यालय में 17 शिक्षकों की नियुक्ति की गई है तथा करीब 360 छात्र और छात्रायें शिक्षा ग्रहण करती हैं। तथाकथित वायरल वीडियो में लग रहा हैं कि यह जगह बच्चों की पाठशाला नहीं बल्कि शिक्षकों और उनके साथियों की पिकनिक पाठशाला है। यह वीडियो विद्यालय के छुट्टी के बाद का होने का बताया जा रहा है। उक्त वीडियो में शराब की बोतलें भी दिखाई पड़ रही हैं। पंजाब केसरी इस तथा कथित वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

BSA बोलीं…कराई जा रही है जांच
स्थानीय लोगों की मानें तो इस विद्यालय में स्कूल की छुट्टी होने के बाद आए दिन यही लोग शराब और मुर्गा की पार्टी करते हैं, लेकिन इनको रोकने वाला कोई नहीं है। वहीं इस पूरे मामले पर जब अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने जांच करने की बात कही। प्रधानाध्यापक वीना सिंह से चाबी नगर पंचायत अध्यक्ष ने मांगी थी। देवरिया बीएसए शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि हेतिमपुर के एक विद्यालय की शिकायत आई थी, जिसकी जांच खंड शिक्षाधिकारी को दिया गया है। उन्होंने इसकी रिपोर्ट भेजा है। इसका अध्यन किया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static