फर्रुखाबाद में सर्राफा व्यापारी के मुनीम को गोली मारकर लाखों की लूट: 1.70 लाख कैश और जेवरात छीनकर भागे बदमाश, घायल अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 02:35 AM (IST)

Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के राजेपुर क्षेत्र में शनिवार देर शाम कार सवार चार सशस्त्र बदमाशों ने मोटरसाइकिल से घर जा रहे सर्राफा व्यापारी के मुनीम को गोली मारकर घायल कर दिया और 1.70 लाख की नगदी और जेवरात का बैग लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी/पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने मौके पर पहुंचकर मुनीम एवं सर्राफा से जानकारी की और घटना का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस टीमें गठित की।
PunjabKesari
बता दें कि थाना क्षेत्र के ग्राम कुतलुपुर निवासी इकबाल खान की कस्बा बाजार में तिवारी मार्केट में सराफा की दुकान है, जिस पर ग्राम करनपुर दत्त निवासी रामौतार उर्फ कल्लू पुत्र राम डायल मुनीम का कार्य करता है। शनिवार शाम सर्राफा व्यापारी का पुत्र लक्की बाइक से दुकान बंद कर घर जा रहा था, पीछे मुनीम कल्लू बैठा था। सीएचसी में भर्ती कल्लू नें बताया कि नासा पुल के निकट कार से सवार होकर 4 बदमाश आये और तीन के हाथ में तमंचे थे। उन्होंने बाइक की डिग्गी में गोली मारी, जिससे बाद लक्की अनियंत्रित होकर खड्ड में गिर गया। पीछे बैठे मुनीम कल्लू की टांग में गोली मारी और उसके हाथ से रुपया व जेबरात का बैग लेकर फरार हो गये।
PunjabKesari
घायल मुनीम कल्लू के अनुसार बैग में 1 लाख 70 हजार की नकदी और जेबरात थे। सूचना मिलने पर एसपी आलोक प्रियदर्शी, सीओ रविन्द्र नाथ राय, थानाप्रभारी योगेन्द्र सोलंकी पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे और पड़ताल की। एसपी ने घायल से सीएचसी पंहुच कर पूंछतांछ की। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि सीमाओं को सील कर चेकिंग करायी जा रही है। घायल खतरे से बाहर है और पुलिस मामले की जाँच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static