हमीरपुर में बंदरों ने पेड़ से लुटाए हजारों रुपए, भीड़ ने जमकर लूटा...दुकानदार की मेहनत की कमाई हुई हवा

punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 09:15 PM (IST)

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां बंदरों के झुंड ने एक दुकानदार की मेहनत की कमाई को पेड़ पर चढ़कर हवा में उड़ा दिया। मामला मौदहा कोतवाली क्षेत्र के थाना चौराहा स्थित मराठीपुर इलाके का है, जहां एक पेड़ से अचानक पैसों की 'बारिश' शुरू हो गई। इस अनोखी घटना को जिसने देखा, वह हैरान रह गया, वहीं कई लोग पैसों को बटोरने में लग गए। एक घंटे तक चले इस 'नोटों के shower' ने जहां लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी, वहीं एक गरीब दुकानदार की आंखों में आंसू छोड़ गया।

दुकान से बैग उड़ाया, पेड़ पर बैठकर लुटाए नोट
मराठीपुर निवासी बाल गोपाल, जो फुटपाथ पर पूजा-पाठ की सामग्री बेचते हैं, रोज की तरह दुकान पर बैठे थे। तभी बंदरों का एक झुंड उनकी दुकान पर आ धमका। एक बंदर उनकी नजर बचाकर पैसों से भरा बैग उठाकर पेड़ पर चढ़ गया। बैग में करीब ₹10,800 रुपये थे। इसके बाद शुरू हुआ तमाशा — बंदर ने पेड़ पर बैठकर एक-एक कर के नोट फेंकने शुरू कर दिए। अचानक नोटों की बारिश देख वहां भीड़ जमा हो गई।

'नोटों की बारिश' देख मची भगदड़
पेड़ से नोट गिरते देख जैसे लोगों की आंखें चमक उठीं। जो जहां था, दौड़कर पैसे उठाने पहुंच गया। कुछ लोगों ने बाल गोपाल की मदद करने की कोशिश की, लेकिन अधिकतर लोग नोट उठाकर मौके से निकल गए। करीब एक घंटे तक यह नज़ारा चलता रहा, जिससे न केवल अफरा-तफरी मची बल्कि यातायात भी बाधित हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।

केवल ₹6,000 ही मिल पाए वापस
बंदरों की करतूत और भीड़ की लूट के बाद जब स्थिति सामान्य हुई, तब बाल गोपाल ने देखा कि उनके ₹10,800 में से सिर्फ ₹6,000 ही वापस मिल पाए। इस नुकसान से आहत दुकानदार की आंखों में आंसू आ गए। कुछ स्थानीय लोगों ने उनकी मदद की, लेकिन ज्यादा लोग मौके का फायदा उठाकर पैसे लेकर फरार हो गए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static