झांसी में सनसनी! छोटे बेटे और बहुओं ने बुजुर्ग मां पर किया बर्बर हमला, लाठी-डंडों और जहर से की जान लेने की कोशिश
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 11:54 AM (IST)
Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पेलगुवा इलाके में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला मन्नू देवी को उनके छोटे बेटे संतराम यादव और उसकी पत्नी व भाभी ने जमीन के विवाद में पीटा। बुजुर्ग महिला ने बताया कि उनके पति मुलायम सिंह यादव की मौत के बाद 3 बीघा जमीन उनके नाम हुई थी।
मारपीट और जान से मारने की धमकी
मन्नू देवी ने बताया कि छोटा बेटा संतराम अपनी पत्नी और भाभी के साथ मिलकर उन्हें भूखा-प्यासा रखता था और घर का काम जबरदस्ती कराता था। 5 नवम्बर को जब बड़ा बेटा मंगल यादव पंचों से मदद लेने गया, तभी छोटा बेटा और बहुएं मन्नू देवी पर लाठियों और डंडों से हमला कर बैठी। इतना ही नहीं, आरोपियों ने बुजुर्ग को गिलास में डाई (उर्वरक) डालकर जबरन पिलाने की कोशिश की।
थाने में शिकायत, कार्रवाई शुरू
बुजुर्ग महिला किसी तरह अपने बड़े बेटे के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। थाने के इंचार्ज ने इंसानियत दिखाते हुए मन्नू देवी को कुर्सी पर बैठाया और उनकी शिकायत ध्यान से सुनी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने छोटा बेटा संतराम यादव और दोनों बहुओं के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस की जांच
सीपरी बाजार थाना पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

