चीखती-चिल्लाती रही बहू, पीटते रहे ससुराल वाले...दहेज में बाइक न मिलने पर पेड़ से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2024 - 12:33 PM (IST)

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक महिला को उसके ससुरालियों ने पेड़ से बांधकर जमकर पीटा। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पीड़ित महिला रोती-बिलखती दिखाई दे रही है। वहीं, जब घटना की जानकारी पीड़ित महिला के परिजनों को हुई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर उसे ससुरालियों से छुड़वाया। वहीं, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानें क्या है पूरा मामला?
मामला जिले के क्वार्सी क्षेत्र का है। यहां की निवासी पीड़ित युवती ने बताया कि उसकी शादी बीती 11 फरवरी 2023 को अतरौली के गांव सूरतगढ़ के महेश के साथ हुई थी। शादी में पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया था, लेकिन कुछ समय बाद ही ससुराल वाले उसे बाइक लाने के लिए प्रताड़ित करने लग गए। पीड़ित महिला का आरोप है कि ससुराल वाले उसे मारते थे और कहते थे कि अपने पिता से बाइक दिलवाओ। इसी टेंशन में उसके पिता की मृत्यु हो गई। पीड़ित महिला ने कहा कि अब मुझे पेड़ से बांधकर मारा। ये लोग किसी दिन मुझे जान से मार देंगे। इसके साथ ही पीड़िता ने अपने ससुर और देवर पर छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया।
PunjabKesari
वहीं, जब पीड़ित ससुरालियों का विरोध किया तो उन्होंने उसे पेड़ से बांधकर जमकर पीटा। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मायके वालों ने किसी तरह उसे बचाया और फिर अपने साथ अलीगढ़ ले गए। जहां उन्होंने ससुरालियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पति सहित ससुराल पक्ष के कई लोगों खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या कहती है पुलिस?
मामले में जानकारी देते हुए एएसपी अमृत जैन ने बताया की अतरौली में एक महिला को पेड़ से बांधकर पीटने का एक मामला संज्ञान में आया है।थाना क्वार्सी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मिली तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तार के लिए टीम गठित कर दी है।

ये भी पढ़ें....
अखिलेश यादव आज नवनिर्वाचित सांसदों के साथ करेंगे बैठक, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव में विजयी हुए पार्टी सांसदों के साथ आज शनिवार दोपहर बैठक करेंगे। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में दोपहर डेढ़ बजे सपा संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई गई है। जिसकी अध्यक्षता पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव करेंगे। बैठक में लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी के बढ़े कद और जिम्मेदारियों पर चर्चा होने की संभावना है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static