मेरठ में 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दी: परिजन बोले- प्रिंसिपल की डांट और पिटाई से आहत थी, स्कूल का घेराव करने पहुंचे लोग
punjabkesari.in Thursday, May 23, 2024 - 07:21 PM (IST)
Meerut News, (आदिल रहमान): कहतें है कि स्कूल वो जगह है जहां छात्र अपने आने वाले कल को संवारने के लिए जाते हैं और स्कूली टीचर स्कूल में मौजूद छात्रों को अच्छी पढ़ाई के साथ-साथ अच्छा माहौल भी देते हैं जिससे छात्र तनावमुक्त होकर पढ़ाई में दिल लगाकर अपने आने वाले कल को बेहतर बना सके, लेकिन मेरठ के एक स्कूल में प्रिंसिपल की डांट और पिटाई के चलते 12वीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। घटना से गुस्साए मृतक छात्रा के परिजनों ने स्कूल पर जमकर हंगामा करते हुए स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के अंबेडकर रोड पर सदनपुरी में शम्मी अरोड़ा अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके परिवार में पत्नी रितु अरोड़ा, बेटा कनिष्क व एक बेटी भूमि अरोड़ा थी। बेटी भूमि शिवलोकपुरी एक स्कूल में 12वीं की छात्रा थी। परिजनों ने बताया कि बुधवार को उनकी बेटी स्कूल गई थी। जहां स्कूल प्रधानाचार्य ने छात्रा को सबके सामने डांट दिया था। साथ ही परिजनों ने बताया कि स्कूल प्रिंसिपल ने छात्रा को पीटा। वहीं स्कूल की छुट्टी होने के बाद छात्रा घर चली गई थी।
परिजनों ने बताया कि छात्रा की मां घर जब देर शाम के समय पहुंची तो देखा कि घर का दरवाजा बंद है। जिसके बाद मां ने दीवार से झांककर देखा तो छात्रा का शव पंखे से लटका हुआ था। बेटी के शव को पंखे से रखा देख मां के होश उड़ गए। शोर-शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े पड़े। परिजन छात्रा को लेकर पास के अस्पताल में पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया।
वहीं घटना से गुस्साए मृतक छात्रा के परिजन आज स्कूल पहुंचे और उन्होंने जमकर हंगामा करते हुए स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। स्कूल में हंगामा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया। वहीं पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।