मिर्जापुर में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने राहुल पर कसा तंज, बोले- अब तो 58 में विवाह भी नहीं होगा तो प्रियंका के बच्चे पार्टी का नेतृत्व करेंगे

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2024 - 12:44 AM (IST)

Mirzapur News, (बृज लाल मौर्य): उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में हो रहे मझवां विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित जनसभा में भाग लेने पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने पत्रकारों से बात करते बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की गरीब कल्याण योजनाएं जन-जन तक पहुंची है। आज उत्तर प्रदेश का लॉ एंड ऑर्डर नंबर एक पर पूरे देश में है।
PunjabKesari
वहीं बृजेश पाठक ने सपा अध्यक्ष द्वारा उप चुनाव के मतदान की तिथि बढ़ाये जाने पर किये टिप्पड़ी पर कहा कि अखिलेश जी संवैधानिक संस्थाओं पर इस प्रकार हमेशा प्रहार करते रहे हैं जो भारत के लोकतंत्र में कभी लोग स्वीकार नहीं करेंगे। वहीं मदरसे पर सुप्रीम कोर्ट के दिये निर्णय पर कहा कि अब तो न्यायपालिका ने मोहर लगा दी है, आप सबको न्यायपालिका का स्वागत करना है। इससे पहले मंच से सम्बोधित करते हुए पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजनीतिक धुरी दो पार्टियों के बीच में घूम रही है, बीजेपी और कांग्रेस सपा इंडी गठबंधन के रूप में है। बीजेपी अपने पार्टी में लोकतांत्रिक व्यवस्था की तरह इंटरनल चुनाव करती है। 47 में देश को बटवारा हुआ था पाकिस्तान से ट्रेन चली थी ट्रेन में लोगों को काटा गया था।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है कोई क्षेत्रीय अध्यक्ष बन सकता है प्रदेश अध्यक्ष बन सकता है। राहुल गांधी के बाद कांग्रेस में खेवन हार कौन होगा अब तो 55, 58 में विवाह भी नहीं होगा। राहुल गांधी की शादी नहीं हुई प्रियंका गांधी के बच्चे पार्टी चलाएंगे। समाजवादी पार्टी में भैया के बच्चे पार्टी चलाएंगे। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र को प्रथम मानती है पार्टी को पीछे रखती है। 14 से पहले घोटाले की भरमार थी। टेलीफोन स्पेक्ट्रम घोटाला हो गया मंत्री जेल में है। पहले हमारे रिश्तेदार आते थे पूछते थे बिजली दिन की है या रात की है। 75 जिलों में बिजली देने का काम आपकी वोट की ताकत दे रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static