प्रयागराज में मुस्लिम महिलाओं ने कन्याओं के पांव पखार कर लिया आशीर्वाद, दिया सामाजिक सौहार्द का संदेश
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 11:52 PM (IST)

Prayagraj News, (सैय्यद आकिब रजा): नवरात्रि के अंतिम दिन प्रयागराज में एक अनोखी मिसाल देखने को मिली जब भाजपा मुस्लिम मंच से जुड़ी बुर्कानशीं महिलाओं और मुस्लिम समुदाय के अन्य लोगों ने हिंदू परंपरा के तहत कन्याओं के पांव पखारकर उनका पूजन किया और आशीर्वाद लिया। कीडगंज के गऊघाट स्थित मलिन बस्ती में आयोजित इस कार्यक्रम में दर्जनों कन्याओं को देवी का स्वरूप मानकर पूजा गया। कार्यक्रम के दौरान न केवल उनके पैर पखारे गए, बल्कि उन्हें स्कूल बैग, किताबें और अन्य उपहार भी भेंट किए गए।
भाईचारे और आस्था का मिला-जुला संदेश
बीजेपी मुस्लिम मंच के सक्रिय कार्यकर्ता फरीद साबरी ने इस अवसर पर कहा, "हर धर्म में महिलाओं का विशेष स्थान है। जहां सनातन परंपरा में कन्या को देवी माना जाता है, वहीं इस्लाम में महिलाओं को रहमत और बरकत का स्रोत समझा जाता है।" उन्होंने आगे कहा, "हमने मिलकर यह पहल की है ताकि समाज में धार्मिक सद्भाव और भाईचारे का संदेश पहुंचे।"
सामाजिक समरसता का संदेश
इस आयोजन में मुस्लिम समुदाय के कई अन्य प्रमुख लोगों—राहिला, रूबी खान, मोनी अंसारी, वाकिम अहमद और शानवाज़—ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया और कन्याओं की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया। स्थानीय लोगों और बच्चों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे धर्मों के बीच पुल कहकर संबोधित किया।