प्रयागराज हिंसा: जावेद पंप की कॉल डिटेल से खुला बड़ा राज, दो पूर्व विधायकों से हो सकती है पूछताछ

punjabkesari.in Thursday, Jun 30, 2022 - 02:32 PM (IST)

प्रयागराज: 10 जून को प्रयागराज के अटाला में जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा मामले के मास्टर माइड जावेद पंप की कॉल डिटेल से पुलिस को बड़े सबूत मिले हैं। प्रयागराज पुलिस की मानें तो आरोपी ने हिंसा से पहले एआईएमआईएम समेत कई राजनीतिक दलों के नेताओं से बात की थी। पुलिस अब एक पूर्व विधायक और कौशाम्बी के एक पूर्व विधायक से मामले में पूछताछ की तैयारी में जुटी है।

इस मामले में पुलिस सभी के काल डिटेल को निकलवा ली  है। पुलिस का मानना है कि इसमें शहर के दो बड़े- कारोबारी भी शामिल हैं। हालांकि एसएसपी अजय कुमार ने बताया  कि जावेद पंप ने घटना से पहले जिन लोगों से बात की, उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। इसमें कोई भी हो सकता है। भूमिका संदिग्ध पाई गई तो सभी पर कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static