''आई लव मोहम्मद'' के जवाब में जारी हुए ''आई लव महादेव'' के पोस्टर, दर्जनों संतों ने लगाए ''हर हर महादेव'' का नारे

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 12:30 PM (IST)

Varanasi News: उत्तर प्रदेश में 'I Love Mohammad' के नाम शुरू हुए धार्मिक जुलूस के बाद अब वाराणसी के संतों ने भी एक पोस्टर जारी कर दिया है। संतों ने 'आई लव मोहम्मद' के जवाब में 'आई लव महादेव' का पोस्टर जारी किया है। दर्जनों ही संतों ने ये पोस्टर हाथ में लेकर शंखनाद किया और हर-हर महादेव के जयकारे लगाए है। 

गलियों और चौराहों पर लगाए पोस्टर 
बता दें कि वाराणसी के अस्सी इलाके में स्थित सुमेरु पीठ के आश्रम में संतों ने देश को अस्थिर करने की साजिश के जवाब में 'आई लव महादेव' का पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर को जारी कर संतों ने काशी की गलियों और चौराहों पर ये पोस्टर लगाया और हर-हर महादेव के जयकारे लगाए। 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 
इस घटना की चारों तरफ चर्चा हो रही है। दर्जनों संतों ने हाथों में पोस्टर लेकर शंखनाद किया और गलियों और चौराहों पर ये पोस्टर लगाए। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

संतों ने क्या कहा? 
इस पोस्टर वार को लेकर संतों का कहना है कि ''भारत को नेपाल या बांग्लादेश नहीं बनने दिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई नहीं माना तो उसे 'ठोक देंगे'। आरोप लगाया कि विदेशी फंडिंग के जरिए मौलाना जानबूझकर देश को कमजोर और अस्थिर करने के लिए ऐसी साजिशें रच रहे हैं, जिनका जवाब देना जरूरी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static