UP में फिर लव जिहाद का घिनौना खेल! इंस्टा पर प्यार, फिर मंदिर में शादी... राज खुला तो घर में ही किया गैंगरेप; ''दानिश'' ने विधवा की जिंदगी की तबाह
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 12:18 PM (IST)
बागपत (विवेक कौशिक) : उत्तर प्रदेश के बागपत में लव जिहाद के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अभी बागपत में एक महिला के धर्म परिवर्तन और यौन शोषण का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि एक नया मामला सामने आ गया है। डीएम ऑफिस पर इंसाफ की गुहार लगाने पहुंची पीड़िता ने अपना दर्द बयान करते हुए बताया कि वह रमाला थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। जिसके पति की दो वर्ष पूर्व मौत हो गयी थी।
सोशल साइट इंस्टाग्राम से उसकी जान पहचान एक युवक से हुई। जिसने अपना नाम दिनेश बताया और इंस्टाग्राम पर उक्त विधवा महिला से बात करने लगा। इंस्टा पर ही दोनों में नजदीकियां बढ़ीं। फिर दिनेश का भेष धरे दानिश ने पीड़िता के सामने प्रेम प्रस्ताव रख दिया और मन्दिर में शादी भी कर ली। पीड़िता का कहना है कि दिनेश उर्फ दानिश ने उसके दोनों बच्चों की जिम्मेदारी उठाने का भी वादा किया था।
कुछ दिन दोनों साथ रहे, फिर दिनेश उर्फ दानिश उसको अपने गांव परिवार के पास ले गया। जहां पीड़िता को पता चला कि उसके साथ धोख़ा हुआ है और वो लव जिहाद का शिकार हो गयी है। दानिश की मां ने साफ कह दिया कि धर्म परिवर्तन करो और हम तुम्हारे बच्चों को नहीं रखेंगे। पीड़िता ने इसका विरोध किया तो जुल्मों का सिलसिला शुरू हो गया। दानिश के घर में ही पीड़िता से सामूहिक दुष्कर्म किया गया, मार पीट की गयी और और प्रेम के दावे करने वाला दिनेश उर्फ दानिश पीड़िता को दो महीने में ही छोड़ कर फरार हो गया। अब पीड़िता न्याय के लिए एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर भटक रही है।

