अलीगढ़ का इंस्पेक्टर 2 महीने से लापता, पुलिस ने पोस्टर चिपकाए और रखा 50 हजार रुपए का इनाम — अब हर कोई ढूंढ रहा सुराग!

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 08:21 AM (IST)

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर अनुज कुमार पिछले दो महीनों से लापता हैं। उनके गुम होने के बाद पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।

50 हजार रुपए इनाम और पोस्टर के जरिए तलाश
इस बीच, अलीगढ़ पुलिस ने उनके खोजने के लिए 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने शहर और आसपास के इलाकों में इंस्पेक्टर अनुज कुमार के गुमशुदगी के पोस्टर भी लगाए हैं। इन पोस्टरों में इंस्पेक्टर की पूरी जानकारी दी गई है और कहा गया है कि जो भी उनके ठ्काने के बारे में जानकारी देगा, उसे इनाम दिया जाएगा।

निलंबित इंस्पेक्टर अनुज कुमार की जानकारी के लिए पुलिस ने आम जनता से की अपील
पुलिस के अनुसार, इंस्पेक्टर अनुज कुमार थाना महुआखेड़ा क्षेत्र के धनीपुर मंडी इलाके में रहते हैं। जानकारी के अनुसार, अनुज कुमार को ड्यूटी से अक्सर गैरहाजिर रहने और लापरवाही के चलते निलंबित किया गया था। पुलिस अब आम जनता से अपील कर रही है कि वे किसी भी सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static