ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी मामले में 5 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई
punjabkesari.in Friday, Nov 11, 2022 - 06:18 PM (IST)

वाराणसीः वाराणसी के जिला न्यायाधीश ए के विश्वेश ने ज्ञानवापी मां श्रृंगार गौरी मामला उच्च न्यायालय में लंबित रहने के मद्देनजर सुनवाई की अगली तारीख पांच दिसंबर तय की है। जिला शासकीय अधिवक्ता महेंद्र पांडेय ने बताया कि ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामला उच्च न्यायालय में लंबित रहने के कारण न्यायाधीश विश्वेश ने अगली सुनवाई के लिए पांच दिसंबर की तिथि तय की है।
गौरतलब है कि ज्ञानवापी मां श्रृंगार गौरी मामले में वाराणसी के जिला न्यायाधीश ए के विश्वेश की अदालत में हिन्दू पक्ष ने ज्ञानवापी परिसर के बंद तहखानों का ताला खुलवाकर उनका सर्वेक्षण कराने की मांग की थी। इस पर मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ताओं ने अदालत के समक्ष अपनी आपत्ति प्रस्तुत की थी।
अब हिन्दू पक्ष को इस पर अपना जवाब दाखिल करना है। हिन्दू पक्ष की एक वादी राखी सिंह के अधिवक्ता ने ज्ञानवापी परिसर में मिली लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा को सुरक्षित करने की मांग के लिए अदालत के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया था। इस पर मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ताओं को अपनी आपत्ति प्रस्तुत करनी थी।