वाराणसी हादसाः अरमानों के साथ गाड़ी खरीदकर ले जा रहे थे घर, हुए दुर्घटना का शिकार

punjabkesari.in Wednesday, May 16, 2018 - 05:42 PM (IST)

वाराणसीः वाराणसी में हुए हादसे का बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ रही है। जिसके चलते देश भर के लोग इस घटना को लेकर शोक प्रकट कर रहे हैं। वहीं जिस समय फ्लाईओवर का बीम गिरा। तभी उसकी चपेट में वाराणसी का नक्की घाट निवासी राजेश भास्कर नामक युवक आ गया। जिसके दोनों पैर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
PunjabKesari
सूत्रों के मुताबिक राजेश अपने ससुर भैरवनाथ के साथ नई गाड़ी खरीदकर वाराणसी के रोहनिया इलाके से आ रहा था। लेकिन रास्ते में वह भीषण हादसा शिकार हो गया। उस समय राजेश गाड़ी ड्राइव कर रहा था और उसके ससुर बगल वाली सीट पर बैठे थे। राजेश के ससुर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राजेश बुरी तरह से गाड़ी में फंस गया। राजेश करीब 45 मिनट तक फंसा रहा और उसके बाद किसी तरह कटर से गाड़ी काटकर उसे निकाला गया।
PunjabKesari
वहीं ट्रामा सेंटर में भर्ती राजेश का कहना है कि हम बड़े अरमानों के साथ गाड़ी खरीदकर घर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते मे ही सब कुछ खत्म हो गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static