ठंड के मद्देनजर योगी सरकार का सख्त निर्देश, प्रत्येक नगर में नामित करें एक मजिस्ट्रेट व पुलिस

punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2020 - 08:20 AM (IST)

लखनऊः  उत्तर प्रदेश सरकार ने मौसम में आये बदलाव और गिरते तापमान को देखते हुये गरीब और बेसहारा वर्ग के लिये रैन बसेरे और अलाव की व्यवस्था करने के दिशा निर्देश सभी जिला प्रशासनों को जारी किये हैं। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को भेजे में कहा है कि सभी रैन बसेरा तत्काल क्रियाशील कर दिये जायें तथा सार्वजनिक स्थानों जैसे-सड़क, पटरी, अस्पताल, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट व सार्वजनिक बाजार इत्यादि में कोई भी असहाय व्यक्ति खुले में न लेटे।       

उन्होंने कहा कि प्रत्येक नगर में एक मजिस्ट्रेट और एक पुलिस अधिकारी को नामित किया जाये, जो पेट्रोलिंग कर यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई व्यक्ति खुले में न लेटे और यदि कोई व्यक्ति खुले में लेटे पाया जाये, तो उसे रैन बसेरा में पहुंचा दिया जाये।तिवारी ने कहा कि वास्तविक जरूरतमन्दों को कम्बल वितरण कराने की व्यवस्था भी की जाये। इस कार्य में जनप्रतिनिधियों की भी सहभागिता सुनिश्चित करायी जाये। ठंड बढ़ने पर विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाने की भी व्यवस्था की जाये। मुख्य सचिव ने मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को जारी निर्देशों में कहा कि ठंड से बचाव के लिये इन दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static