''योगीराज में आरोपी सो रहे AC में...पीड़ित न्याय के लिए दर-दर भटक रहेः चंद्रशेखर आजाद
punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 10:26 AM (IST)

UP News: आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने एक बार फिर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने यूपी में कानून व्यवस्था की बात करते हुए कहा कि ''योगीराज में पीड़ित न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं और आरोपी आराम से एसी कमरों में सो रहे हैं।
'दलितों, पिछड़ों, मुसलमानों पर हो रहे हमलें'
नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ''यूपी में दलितों, पिछड़ों, मुसलमानों और अन्य धर्म के लोगों पर लगातार हमला हो रहा है। आरोपी एसी के कमरों में सो रहे हैं, जबकि पीड़ित न्याय के लिए चक्कर लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ में मीट व्यापारियों पर जानलेवा हमला निंदनीय और चिंतनीय है।
'बहन-बेटियों का हो रहा अपमान'
चंद्रशेखर ने महिलाओं की सुरक्षा की बात करते हुए कहा कि 'प्रदेश में बहन-बेटियां का अपमान हो रहा है। उन्हें मारा-पीटा और जलाया जा रहा है। कमजोर लोगों पर अत्याचार हो रहा है, उन्हें मारा पीटा जा रहा है। मारपीट कर उन्हें पेड़ से लटकाया जा रहा है।
'मुस्लिम मीट व्यापारियों को पीटा गया'
चंद्रशेखर ने कहा कि पूर्व मंत्री महेंद्र चौधरी के बेटों पर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया गया। पुलिस को न्यायसंगत काम करना चाहिए था। पीड़ित परिवार पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया, जो चिंता का विषय है। चार मुस्लिम मीट व्यापारियों को पीटा गया। यह किसी से छिपा नहीं है, जबकि उनके पास मीट संबंधी पर्ची थी, जिसे हमलावरों को दिखाया भी था। इसके बावजूद भीड़ उन पर टूट पड़ी। यह घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई।