सैनिक को पुलिस का खौफ! SPG जवान के भाई को सरेराह पीटा, परिवार की महिलाओं से करते हैं बदसलूकी; नहीं हो रही सुनवाई, दर-दर की खा रहा ठोकरें

punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 05:18 PM (IST)

मैनपुरी (आफाक अली खान) : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की पुलिस आए दिन चर्चा में रहती है। यूपी पुलिस गुंडों बदमाशों और माफियाओं के खिलाफ कारवाही करने से नहीं चूकती है, चाहे कार्यवाही एनकाउंटर से संबंधित हो या गिरफ्तारी से लेकिन मैनपुरी की पुलिस एक अनोखे ही रंग में रंगी हुई है। छोटे-छोटे मामलों में इस तरीके के कृत करती है कि पूरी मैनपुरी पुलिस चर्चा में है।

तफ्सील से जानें पूरा मामला  
ऐसा ही एक मामला जनपद मैनपुरी के कुरावली थाने में देखने को मिला है। जहां पर एक सैनिक को अपने परिवार को पुलिस द्वारा परेशान करने पर छुट्टी लेकर घर आने को मजबूर होना पड़ा। कुरावली थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर झाला के निवासी कुलदीप सिंह जोकि एसपीजी में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं, अपनी वर्दी में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपीजी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को एक शिकायती पत्र दिया है। जिसमें कुलदीप सिंह ने बताया है कि मेरा घर कुरावली थाना क्षेत्र के जमलापुर चौकी क्षेत्र स्थित अकबरपुर झाला गांव में है। जहां के प्रधान और पुलिस द्वारा आए दिन मेरे परिवार के लोगों को परेशान किया जाता है। आरोपी आए दिन मेरे घर में घुसकर गाली गलौज, मारपीट महिलाओं से बदतमीजी करते रहते हैं। जिसकी शिकायत मैंने कई बार थाना कुरावली पर की लेकिन पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। 

एसपीजी इंस्पेक्टर के भाई के साथ की मारपीट 
एसपीजी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया हद तो तब हो गई, जब आज मेरा छोटा भाई जोकि गांव में रहता है और ग्रेजुएशन का छात्र है, अपना एग्जाम देने के लिए गांव से अपने कॉलेज की तरफ जा रहा था। तभी रास्ते में बिना नंबर की काली गाड़ी पर सवार पुलिसकर्मियों ने मेरे भाई को जबरदस्ती गाड़ी में डाल लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। जिसके चलते मेरे भाई को चोट भी लगी है। एसपीजी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने यह भी आरोप लगाया है कि मेरे ही गांव के प्रधान से लाभान्वित होकर पुलिस वाले हम लोगों को परेशान करते हैं और उसके कहने से ही आज मेरे भाई के साथ इस घटना को अंजाम दिया है। पूरे मामले का संज्ञान में लेते हुए एसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने पीड़ित परिवार को जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static