यूपी में मीट कारोबारियों पर इनकम टैक्स और GST रेड, संभल-बरेली-हापुड़ में छापेमारी

punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 04:38 PM (IST)

बरेली: उत्तर प्रदेश में सोमवार तड़के मीट कारोबार से जुड़े प्रमुख व्यापारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स और जीएसटी विभाग की संयुक्त टीमों ने बड़ी कार्रवाई की। टीमों ने संभल, बरेली और हापुड़ में एक साथ छापेमारी की। बताया जा रहा है कि 70 से अधिक वाहनों में अफसरों की टीमें रवाना हुईं, जो सुबह से ही कारोबारियों के आवासों, फैक्ट्रियों और दफ्तरों की तलाशी ले रही हैं।

हाजी इमरान और हाजी इरफान के ठिकानों पर छापा
संभल और गाजियाबाद में आयकर विभाग ने हाजी इमरान और हाजी इरफान के घर और फैक्ट्री पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि इमरान और इरफान की कंपनी इंडिया फ्रोजन फूड्स का कारोबार करीब 1000 करोड़ रुपये का है। टीम ने कंपनी के चार वरिष्ठ अधिकारियों के आवासों पर भी कार्रवाई की है।

बरेली में शकील कुरैशी की मार्या फ्रोजन पर तलाशी अभियान
बरेली में मार्या फ्रोजन कंपनी के मालिक शकील कुरैशी के ठिकानों पर जांच चल रही है। जानकारी के मुताबिक, संभल स्थित इंडिया फ्रोजन की बिल्डिंग के मालिक भी शकील ही हैं। उन्होंने वर्ष 2003 में कारोबार की शुरुआत की थी और अब उनकी कंपनियां मिडिल ईस्ट, एशिया-पैसिफिक और अफ्रीकी देशों तक उत्पाद भेजती हैं।

हापुड़ में हाजी यासीन, असलम कुरैशी और वकील नितिन गर्ग पर रेड
हापुड़ में भी इनकम टैक्स और जीएसटी विभाग की कार्रवाई जारी है। मीट कारोबारी हाजी यासीन, दाना कारोबारी असलम कुरैशी, और वकील नितिन गर्ग के घर व ऑफिस पर एक साथ छापे मारे गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, ये सभी हाजी यासीन की कंपनी से जुड़े हुए हैं।

2022 में भी हुई थी रेड, तब मचा था हड़कंप
दिसंबर 2022 में भी आयकर विभाग ने शकील कुरैशी के स्लॉटर हाउस और दफ्तर पर छापा मारा था। उस समय बरेली और कानपुर में हुई इस छापेमारी से दस्तावेजों और खातों की जांच हुई थी। हालांकि कंपनी ने तब इसे नियमित जांच बताया था और किसी भी अनियमितता से इनकार किया था।

कंपनी के पीआरओ बोले – अंदर जाने की अनुमति नहीं
मार्या फ्रोजन के पीआरओ ईशान ने बताया, “सुबह से टीमें मौजूद हैं। हमें अभी तक जांच की वजह की जानकारी नहीं दी गई है। शकील कुरैशी घर पर हैं, लेकिन हमें अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static