भगवान राम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना पूर्व विधायक के बेटे को बड़ा महंगा, गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2023 - 07:29 PM (IST)

बदायूं: बसपा के पूर्व विधायक के बेटे के खिलाफ इंस्टाग्राम अकाउंट पर भगवान राम और माता सीता के लिए कथित तौर पर अपशब्द लिख कर पोस्ट करने के आरोप में आलापुर थाने में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। सोशल मीडिया पोस्‍ट के वायरल होने के बाद मयंक राज नामक व्यक्ति ने शासन क़ो ट्वीट कर इस मामले की शिकायत​​ की। पोस्ट जारी किए जाने के बाद कई हिंदू संगठनों ने इसका भारी विरोध किया और कार्यवाही कराने के लिए ​​जिले के आला अधिकारियों से संपर्क साधा, इसके वाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

अलापुर थाने के निरीक्षक हरिपाल सिंह बालियान ने बताया कि शेखूपुर विधानसभा से बसपा के पूर्व विधायक मुस्लिम खां बेटे अबू तल्हा के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने, धार्मिक भावनाओं को आहत करने के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है । बालियान ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें:- Shahjahanpur News: काकोरी ट्रेन लूट कांड के नायक ठाकुर रोशन सिंह की प्रपौत्री ने कराया लिंग परिवर्तन, सरिता से बनीं शरद सिंह; DM ने दिया सर्टिफिकेट

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शहीदों की नगरी शाहजहांपुर के गांव नवादा दारोबस्त के रहने वाले काकोरी ट्रेन लूट कांड के नायक अमर शहीद ठाकुर रोशन सिंह की प्रपौत्री सरिता सिंह ने अपना जेंडर चेंज करा लिया है। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट आफिस में उन्हें सर्टिफिकेट दिया। अब उनका नया नाम शरद सिंह है। शरद सिंह ने बताया कि वह जल्द पीलीभीत की रहने वाली लड़की सविता सिंह के साथ शादी करने वाले हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static