UP: बिजली कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार दूसरे दिन भी जारी, ऊर्जा मंत्री को दी ये चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 30, 2022 - 08:32 PM (IST)

लखनऊ: पुरानी पेंशन बहाली समेत विभिन्न मांगों को लेकर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर बिजलीकर्मियों का अनिश्चिकालीन कार्य बहिष्कार दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा।

ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबंधन के रवैये की निन्दा
समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने बताया कि प्रदेश भर में हजारों बिजली कर्मचारियों, कनिष्ठ अभियंताओं और अभियंताओं ने मंगलवार की ही तरह आज भी काम बंद कर दिन भर विरोध प्रदर्शन किया और ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबंधन के रवैये की निन्दा की। उन्होंने बताया कि इस कार्य बहिष्कार की वजह से आम जनता को तकलीफ न हो, इसलिए बिजली उत्पादन घरों, पारेषण विद्युत उपकेन्द्रों, प्रणाली संचालन और वितरण विद्युत उपकेन्द्रों की पाली में तैनात बिजलीकर्मियों को कार्य बहिष्कार आन्दोलन से फिलहाल अलग रखा गया है।

बिजलीकर्मी हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी
दुबे ने ऊर्जा मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा से प्रभावी हस्तक्षेप करने की अपील करते हुए चेतावनी दी कि अगर शांतिपूर्ण कार्य बहिष्कार आन्दोलन के कारण किसी भी बिजलीकर्मी का कोई उत्पीड़न किया गया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे और सभी ऊर्जा निगमों के तमाम बिजलीकर्मी उसी वक्त हड़ताल पर चले जाएंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static