जेवर एयरपोर्ट की डिजायन पर दिखना चाहिए भारतीय विरासत का प्रतिबिंबः CM योगी

punjabkesari.in Monday, Jul 26, 2021 - 11:57 AM (IST)

नोएडाः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रस्तावित नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की प्रगति की समीक्षा के दौरान महत्वपूर्ण निर्देश दिया। जिसके तहत उन्होंने कहा कि नोएडा हवाईअड्डे के मुख्य टर्मिनल का भवन 'भारतीय विरासत का प्रतिबिंब लगना चाहिए। यह राज्य की एक विशाल परियोजना है।

मुख्यमंत्री ने नोएडा में बन रहे हवाई अड्डे को लेकर कहा कि एयरपोर्ट का डिजाइन आकर्षक होना चाहिए। इस आधुनिक हवाई अड्डे का निर्माण स्विट्जरलैंड की कंपनी ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी द्वारा किया जा रहा है। हवाईअड्डे के विकास पर करीब 29,560 करोड़ रुपये की लागत आएगी। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से इसकी दूरी 80 किलोमीटर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static