Indian Railways: जब 3AC कोच से पालतू कुत्ते को लेकर उतरी महिला, वीडियो वायरल, जानिए रेलवे का रिएक्शन?

punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 04:05 PM (IST)

Indian Railways: भारतीय रेलवे से रोजाना लगभग 2.40 करोड़ यात्री सफर करते हैं। ट्रेन से यात्रा करना बहुत आरामदायक और सुविधाजनक भी होता है। पर क्या हम अपने पालतू कुत्ते को लेकर यात्रा कर सकते हैं। अब हम इस बात को क्यों कह रहे हैं आइए इसे विस्तार से आप को बताते हैं।

दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक परिवार अपने कुत्ते को लेकर यात्रा कर रहा था। उसे उसके साथ में बैठे किसी यात्री ने उसका वीडियो बना और TTE से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की। उसके बाद यात्री ने वीडियो को रेलवे के उच्च अधिकारियों को भेजा और सवाल किया कि क्या हम  3AC कोच में कुत्ते को लेकर यात्रा कर सकते हैं। उसके बाद रेलवे के अधिकारी हरकत में आए और रेलवे ने तुरंत जवाब देते हुए PNR नंबर मांगा है।

आप को बता दें कि ये मामला पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के 3AC कोच का है। जहां एक यात्री ने 3AC कोच के अंदर कुत्ते के होने की शिकायत की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने वीडियो और फोटो शेयर करते हुए दावा किया कि कोच संख्या B1 (3AC) में एक परिवार अपने पालतू कुत्ते के साथ सफर कर रहा था। यह यात्रा 'सियालदह' से 'गया' के बीच की थी। शिकायतकर्ता ने हैरानी जताते हुए लिखा- क्या 3AC में कुत्तों को ले जाने की अनुमति है? TTE ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।

जानिए क्या कहता है रेलवे का नियम
पालतू जानवर के साथ ट्रेन यात्रा के लिए रेलवे के नियम हैं कि आप या तो फर्स्ट एसी (AC First Class) में पूरा कूप बुक करें, या फिर उन्हें लगेज/ब्रेक वैन में डॉग बॉक्स में भेजें; इसके लिए आपको पार्सेल टिकट करवानी होगी, पशु का वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा, और स्टेशन पर चीफ रिजर्वेशन अधिकारी को आवेदन देना होगा। छोटे पिल्ले/बिल्ली के बच्चे करियर में हों तो फर्स्ट एसी में ले जा सकते हैं, लेकिन बाकी क्लासेस (स्लीपर, 2AC, 3AC) में नहीं। ध्यान दें: शताब्दी और राजधानी जैसी ट्रेनों में लगेज वैन में कुत्तों की बुकिंग नहीं होती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static