राहतः UP में 1 जून से 25 जोड़ी ट्रेनें चलाएगा भारतीय रेलवे, देखें पूरी सूची

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 03:28 PM (IST)

लखनऊः कोरोना के मद्देनजर लागू देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से जो जहां है वहीं फंस कर रह गया है। वहीं राहत भरी खबर है कि 1 जून से 100 जोड़ी यात्री ट्रेन भारतीय रेलवे चलाने जा रहा है। इसकी सूची भी जारी कर दी गई है।

 बता दें कि टिकट की बुकिंग केवल IRCTC की वेबसाइट या एप से ही होगी। कहीं भी कोई स्टेशन काउंटर नहीं खुलेगा। रेलवे की ओर से जारी सूची में दुरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के नाम हैं। इन ट्रेनों से सबसे ज्यादा लाभ उत्तर प्रदेश के यात्रियों को मिलेगा, क्योंकि गोरखपुर, वाराणसी और लखनऊ जैसे तमाम बड़े स्टेशनों से ट्रेन तो चल ही रही हैं, वहीं बिहार और पश्चिम बंगाल जाने वाली ट्रेनें भी UP से ही होकर ही गुजरती हैं।

रेलवे ने स्पष्ट किया है कि इन ट्रेनों में अधिकतम 30 दिन आगे तक का टिकट लेने की अनुमति होगी। बिना रिजर्वेशन के यात्रा की अनुमति नहीं होगी। जनरल कोच के लिए भी टिकट बुक किया जाएगा। इसके लिए यात्री को सेकेंड सीटिंग का किराया देना होगा और उसे एक आरक्षित सीट मिलेगी। अन्य सभी श्रेणी में किराया सामान्य ट्रेनों जैसा ही रहेगा। वेटिंग और आरएसी का टिकट भी नियमानुसार मिलेगा, लेकिन वेटिंग वालों को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं तत्काल एपं प्रीमियम तत्काल बुकिंग की अनुमति नहीं होगी।

ये रही ट्रेनों की सूची-

01016/15: गोरखपुर से लोकमान्य तिलक (T)– कुशीनगर एक्सप्रेस
01071/72: लोकमान्य तिलक (T) से वाराणसी– कामायनी एक्सप्रेस
01093/94: मुंबई सीएसटी से वाराणसी– महानगरी एक्सप्रेस
02230/29: नई दिल्ली से लखनऊ जंक्शन – लखनऊ मेल
02418/17: नई दिल्ली से वाराणसी– महामना एक्सप्रेस
09165/66: अहमदाबाद से दरभंगा- साबरमती एक्सप्रेस
09167/68: अहमदाबाद से वाराणसी– साबरमती एक्सप्रेस
02553/54: सहरसा से नई दिल्ली– वैशाली एक्सप्रेस
02381/82: हावड़ा से नई दिल्ली– पूर्वा एक्सप्रेस
02557/58: मुजफ्फरपुर से आनंद विहार- सप्तक्रांति एक्सप्रेस
05273/74: रकसौल से आनंद विहार- सत्याग्रह एक्सप्रेस
02419/20: आनंद विहार से गाजीपुर– सुहेलदेव एक्सप्रेस
09041/42: बांद्रा टर्मिनल से गाजीपुर- एक्सप्रेस
04673/74: अमृतसर से जय नगर- शहीद एक्सप्रेस
04649/50: अमृतसर से जयनगर – सरयू यमुना एक्सप्रेस
02541/42: गोरखपुर से लोकमान्य तिलक- एक्सप्रेस

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static