बाथरूम में नहाने गई 12 साल की बेटी, एक घंटे तक नहीं आई बाहर—दरवाजा तोड़ा तो मंजर देख मां की निकल गई चीख!

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 12:39 PM (IST)

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां क्लास 6 की छात्रा मानवी सिंह की बाथरूम में गैस गीजर से दम घुटने के कारण मौत हो गई। सबसे दर्दनाक बात यह है कि दो दिन पहले ही मानवी ने अपना जन्मदिन मनाया था।

सेना के जवान की बेटी थी मानवी
मानवी के पिता देवेंद्र सिंह भारतीय सेना में जवान हैं और फिलहाल जैसलमेर (राजस्थान) में तैनात हैं। मानवी अपनी मां नीतू सिंह, जो एक शिक्षिका हैं, और छोटे भाई आरव के साथ शिवाजीपुरम कॉलोनी में रहती थी। शनिवार को घर में उसके जन्मदिन की पार्टी हुई थी, लेकिन अगले ही दिन यह हादसा पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ बनकर टूट पड़ा।

नहाने गई तो नहीं लौटी बाहर
परिवार के अनुसार, रविवार सुबह करीब 11:30 बजे मानवी नहाने के लिए बाथरूम गई। एक घंटे तक जब वह बाहर नहीं आई, तो मां को चिंता हुई। घर में मौजूद प्लंबर ने जब दरवाजा खोलने की कोशिश की और अंदर से कोई जवाब नहीं आया, तो मजबूरन दरवाजा तोड़ा गया।

बेसुध मिली छात्रा, अस्पताल में हुई मौत की पुष्टि
दरवाजा टूटते ही मानवी बाथरूम में बेसुध अवस्था में पड़ी मिली। परिवार वाले उसे तुरंत पास के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

गैस गीजर बना मौत का कारण
डॉक्टरों और विशेषज्ञों के अनुसार, बंद बाथरूम में गैस गीजर चलाने से ऑक्सीजन की कमी हो जाती है। इससे कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बनने लगती है, जो सांस के जरिए शरीर में जाकर दम घुटने से मौत का कारण बनती है।

परिवार पर टूटा दुख का पहाड़
मानवी की अचानक हुई मौत से पूरा परिवार और इलाका सदमे में है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि मानवी पढ़ाई में बहुत होशियार और खुशमिजाज थी। जिसने भी यह खबर सुनी, उसकी आंखें नम हो गईं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static