जमीन से शिवलिंग निकलने का दावा, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, शिव की भक्ति में झूमते दिखे लोग

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 05:28 PM (IST)

संभल (मुजम्मिल दानिश) : यूपी जनपद संभल में चल धार्मिक स्थलों के संरक्षण के प्रशासन के अभियान के बीच संभल के गांव में जमीन से शिवलिंग निकलने का दावा है। मौके पर मेला लग गया है। लोग पूजा अर्चना कर रहे हैं। शिवलिंग पर माथा टेकने से बड़ी बड़ी मन्नत पूरी होने का दावा है। लोग असाध्य रोग ठीक होने का भी दावा कर रहे हैं। भजन कीर्तन हो रहा है। लोग भक्ति में सराबोर होकर नाच रहे हैं। वहीं सेवा में जुटे सेवादारों ने सरकार से मंदिर बनाने की मांग की है। 

रजपुरा थाना के गांव मकसूदनपुर के महावा नदी क्षेत्र में शिवलिंग निकलने की सूचना के बाद हजारों ग्रामीण शिवलिंग की पूजा अर्चना कर रहे हैं। मौके पर भजन कीर्तन हो रहा है। वहीं भक्ति संगीत पर लोग जमकर नाच रहे हैं। भक्तिपूर्ण माहौल में लोग अपने इष्ट से मन्नत मांग रहे हैं। शिवलिंग पर त्रिकुंड होने तथा बड़ी बड़ी मनोकामनाएं पूरी होने का दावा है। मौके पर जंगल में मंगल का माहौल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static