साहब गरीब हूं...2 Kgले लो: दारोगा ने रिश्वत में मांगा 5 किलो आलू, SP ने किया निलंबित

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2024 - 04:48 PM (IST)

कन्नौज न्यूज़: यूपी पुलिस की रिश्वत लेने की खबर आप हमेशा अखबार में देखते होंगे, जिसमें पुलिस के द्वारा पैसे की डिमांड की जाती है, लेकिन कन्नौज में रिश्वत लेने का स्टाइल थोड़ा कैजुअल नजर आ रहा है। दरअसल, यहां पर एक चौकी प्रभारी ने पैसे नहीं बल्कि किसान से 5 किलो आलू रिश्वत में मांगा। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जिसके बाद एसपी ने चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, चपुन्ना-भावलपुर पुलिस चौकी का है, जहां  तैनात प्रभारी एसआई रामकृपाल का एक ऑडियो सामने आया है। जिसमें वह किसान से बात करते हुए काम के बदले 5 किलो आलू की डिमांड करते सुने गए।  हालांकि, किसान ने 2 किलो आलू देने की बात कही। फिर क्या था चौकी प्रभारी उसके ऊपर बिफर पड़े और 3 किलो आलू देने की डिमांड रखी। जिस पर किसान ने रजामंदी जाहिर की।

हालांकि, बाद में किसान 2 किलो आलू ही देने के लिए तैयार हुआ। ऑडियो जैसे ही वायरल हुआ एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की विभागीय कार्रवाई करने की बात एसपी ने कही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static