'जा रख ले बॉडी को, नहीं पूरी होगी कोई मांग',कस्टडी में युवक की मौत के बाद पीड़ित परिवार को CO ने धमकाया
punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 01:51 PM (IST)
लखीमपुर खीरी : यूपी के लखीमपुर खीरी में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत हो गई थी। जिसके बाद मृतक के परिजनों को सांत्वना देने की जगह धौरहरा सीओ पी. पी. सिंह धमकाते नजर आए हैं। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। बात बिगड़ने पर मृतक का अंतिम संस्कार नहीं हो सका।
जानें पूरा मामला
पूरा मामला लखीमपुर खीरी के मझगई थाना क्षेत्र का है। मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने उनसे जबरन शव छीन लिया। शव लौटाने को लेकर परिजनों की पुलिस से नोक-झोंक हुई। गुस्साए ग्रामीणों ने मंगलवार दोपहर निघासन हाईवे जाम कर दिया। जिसके बाद रास्ता खुलवाने के लिए अफसरों ने ग्रामीणों पर लाठी चार्ज कर दी।
सपा मुखिया ने शेयर किया सीओ का वीडियो
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार सुबह X पर सीओ का वीडियो पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा- भाजपा हृदयहीन पार्टी है। सपा प्रमुख द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सीओ धौरहरा पीपी सिंह मृतक के परिजनों को धमकाते नजर आ रहे हैं। पीपी सिंह ने कहा कि चाहे जितने दिन शव रखना है रखो, लेकिन कोई मांग पूरी नहीं होगी।
तुझे जो करना है कर ले - सीओ पीपी सिंह
परिजनों को समझाने पहुंचे सीओ धौरहरा ने उनकी मांग पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा, जितने दिन शव रखना है रखो, लेकिन कोई पुलिसकर्मी सस्पेंड नहीं होगा और न ही कोई मांग पूरी होगी। उन्होंने आगे कहा कि हम जा रहे हैं यहां से, तुझे जो करना है कर ले। तीन दिन नहीं, चार दिन, पांच दिन जितने दिन रखना है रखो।