स्पा सेंटर की आड़ में दरोगा जी करवा रहे थे देह व्यापार? स्पा वाली ने खोली पोल, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 04:08 PM (IST)
मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से खाकी को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। एक स्पा सेंटर पर छापेमारी के बाद ऐसा खुलासा हुआ, जिसने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। स्पा सेंटर की पूर्व महिला कर्मचारी ने बताया कि चौकी इंचार्ज की पार्टनरशिप की वजह से ही स्पा मालिक बेख़ौफ़ जिस्मफिरोशी का धंधा कर रहा था।
जानें पूरा मामला
पूरा मामला जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र का है। क्षेत्र में चल रहे द सीजर फैमिली सैलून पर जब पुलिस ने छापा मारा तो पता चला कि इसकी आड़ में अंदर देह व्यापार का धंधा चल रहा था। पुलिस की रेड के बाद स्पा सेंटर में काम करने वाली एक पूर्व महिला कर्मचारी ने ऐसा खुलासा किया जिससे पूरे पुलिस महकमे के पैरों तले जमीन खिसक गई। स्पा सेंटर की पूर्व कर्मचारी ने बताया कि थाने का चौकी इंचार्ज स्नेह प्रकाश आजाद की स्पा सेंटर में पार्टनरशिप की वजह से ही मालिक बेख़ौफ़ होकर यह काम करता था। चौकी इंचार्ज खुद इसका रेगुलर कस्टमर है। कोई भी अगर इसका विरोध करता था तो उसे पुलिस केस की धमकी देकर वापस से दलदल में धकेल दिया जाता था।
छापे के बाद फिर से शुरू हुआ सैलून
सैलून में 18 नवंबर को रेड पड़ी थी। पुलिस को अंदर से कई आपत्तिजनक चीजें मिलीं जिससे खुलासा हुआ कि यहां देह व्यापार का धंधा किया जा रहा था। हालांकि, कुछ समय के लिए बंद होने के बाद वापस से सैलून खोल दिया गया। इसके बाद फिर से यहां महिलाओं और पुरुषों का आना-जाना शुरू हो गया।
चौकी इंचार्ज निलंबित
बता दें कि खुलासा होने के बाद चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं इस मामले पर अपनी सफाई में दरोगा ने बताया कि वह छुट्टी पर था। इस दौरान उसके घर का वीडियो बनाया गया। फिर उसे ब्लैकमेल किया जाने लगा। चौकी इंचार्ज स्नेह प्रकाश आजाद ने कहा कि जिस युवती ने मुझ पर आरोप लगाया है। उसके ऊपर लड़की सप्लाई का मामला दर्ज है।मैंने उसका नाम नहीं हटाया तो अब वह मुझपर झूठा आरोप लगा रही है।