देह व्यापार का अड्डा बना होटल, पुलिस छापे में आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए युवक-युवती... स्टाफ फरार

punjabkesari.in Friday, Jun 06, 2025 - 09:53 AM (IST)

Agra News: उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के अंतर्गत बसन्त पैलेस होटल में गुरुवार देर रात देह व्यापार की सूचना पर प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारा। छापेमारी के दौरान एक लड़की को हिरासत में लिया गया, जबकि होटल का पूरा स्टाफ मौके से भाग गया।

SDM को मिली थी गुप्त सूचना
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, किरावली के एसडीएम को सूचना मिली थी कि बसन्त पैलेस होटल में गलत काम यानी देह व्यापार का गोरखधंधा चल रहा है। सूचना मिलते ही उन्होंने स्थानीय पुलिस के साथ टीम बनाकर होटल पर रेड डाली।

आपत्तिजनक हालत में मिले लड़का-लड़की
छापेमारी के दौरान जब टीम ने होटल के कमरे खोले, तो एक कमरे में एक युवक और युवती आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। पुलिस को देखकर होटल का स्टाफ मौके से भाग गया।

12 बाइकें और आपत्तिजनक सामान बरामद
जांच के दौरान टीम ने होटल का रजिस्टर भी चेक किया, जिसमें किसी भी मेहमान की एंट्री नहीं दर्ज थी, जिससे साफ है कि गोरखधंधा चोरी-छिपे चलाया जा रहा था। इसके अलावा, 12 बाइकें और कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है, जिससे शक और गहराया है कि यह काम लंबे समय से चल रहा था।

मामला दर्ज, जांच जारी
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और फरार होटल स्टाफ की तलाश शुरू कर दी है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि ऐसे अवैध धंधों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static