Hamirpur News: स्वास्थ्य संबंधी कार्यों में लापरवाही पर MOIC मौदहा पर कार्रवाई करने व एमओआईसी सरीला को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश
punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2023 - 01:33 AM (IST)

Hamirpur News: जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई। स्वास्थ्य संबंधी कार्यो में शिथिलता / लापरवाही बरतने पर एमओआईसी मौदहा डॉ रजत रंजन पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार सरीला एमओआईसी डॉ दीपक मणिनायक को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। सरीला एमओआईसी डॉ दीपक के द्वारा दो आवासों पर कब्जा करने / 06 माह से 01 आवास खाली न करने पर जिलाधिकारी ने मार्केट रेट पर वेतन से किराया वसूली करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में फागिंग का कार्य कराया गया है। स्कूलों तथा उसके आस पास में जलभराव ना हो यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए। स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना ,जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, प्रेगनेंट महिलाओं की पोर्टल पर फीडिंग, चाइल्ड रजिस्ट्रेशन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत पोर्टल पर बेनिफिशियरी अपलोड करने, फैमिली प्लानिंग आदि की समीक्षा करते हुए संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मां एवं नवजात ट्रैकिंग पोर्टल मंत्रा एप पर शत प्रतिशत डेटा फीड किया जाय। शत प्रतिशत जन्म पंजीकरण सुनिश्चित कराया जाय। गर्भवती महिलाओं में एनीमिया न हो इसके लिए नियमित रूप से आयरन की दवाई दी जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जाए। कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनस्वास्थ्य के कार्यों /विभाग के स्वास्थ संबंधी विभिन्न योजनाओं में तेजी लाई जाए। गर्भवती महिलाओं, बच्चों के टीकाकरण आदि पर विशेष ध्यान दिया जाए, नियमित टीकाकरण से वंचित छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उनका शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाए। आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री,एएनएम एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को नियमित रूप से समयबद्ध ढंग से भुगतान किया जाय, इसमें अनावश्यक देरी नहीं की जानी चाहिए, स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का समय से भुगतान किया जाय। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाभार्थियों को समयबद्ध ढंग से योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए इसमें अनावश्यक पेंडेंसी नहीं रहनी चाहिए। कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पोर्टल पर लाभार्थियों का डाटा समय से फीड कराया जाए। कहा कि फैमिली प्लानिंग के कार्यों में तेजी लाई जाए तथा इसके लिए लोगों की काउंसलिंग की जाए, इसमें डॉक्टरों को जो लक्ष्य दिया गया है लोगों की काउंसलिंग कर उसको प्राप्त किया जाए। कहा कि शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित किया जाए तथा इसमें आशाओं द्वारा 100% डिलीवरी की रिपोर्टिंग एवं विजिट किया जाए।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों का चिन्हांकन कर उनका शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाय । कोई भी बच्चा टीकाकरण से छूटने न पाए। टीकाकरण में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। इस दौरान सीडीओ चंद्र शेखर शुक्ला,एडीएम न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, सीएमओ डॉ गीतम सिंह, एसीएमओ डॉ राम अवतार, सीएमएस पुरूष व महिला अस्पताल, समस्त एमओआईसी तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।