इंटरमीडिएट अंग्रेजी पेपर लीक मामले में बलिया पुलिस का खुलासा, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Apr 03, 2022 - 06:07 PM (IST)

बलिया: यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट अंग्रेजी पेपर लीक मामले में बलिया पुलिस ने खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड सहित उसके सहयोगियों  को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की विवेचना के मुताबिक निर्भय नारायण सिंह, प्रबंधक महाराजी देवी स्मारक इण्टर कालेज, किड़िहरापुर थाना भीमपुरा और राजीव प्रजापति जिसकी कम्प्यूटर के कार्य से संबंधित दुकान है के द्वारा महाराजी देवी स्मारक इण्टर कालेज में उपलब्ध कराए गए प्रश्न पत्रों के पैकेट से आपराधिक कृत्य करते हुए प्रश्न-पत्र निकाल कर, उक्त प्रश्न-पत्र राजीव प्रजापति द्वारा अविनाश गौतम जो सुभाष चन्द्र इंटर कॉलेज ताड़ी बड़ागांव थाना नगरा जनपद बलिया में अंग्रेजी विषय के टीचर हैं, के साथ सॉल्व किया गया एवं साल्व्ड कॉपी निर्भय नारायण सिंह को उपलब्ध करायी गयी। निर्भय नारायण सिंह द्वारा 25,000/- से 30,000/- रुपये प्रति छात्र के हिसाब से तय कर इस सोल्युशन को मुलायम चौहान, मनीष चौहान व बृजेश चौहान  (राइटर्स) के द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं पर लिखवाया गया।

निर्भय नारायण सिंह द्वारा आर्थिक लाभ हेतु उक्त प्रश्न-पत्र अन्य लोगों  को भी दिया गया। राजीव प्रजापति द्वारा प्रश्नपत्र उनके मोबाइल के पीडीएफ स्कैनर एप से स्कैन कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से अन्य लोगों को आर्थिक लाभ हेतु बेचे जाने बात कबूल की है व इनके पास से बरामद इनके मोबाइल फोन में भी उपलब्ध है। प्रश्न-पत्र खरीदने वाले कई व्यक्तियों द्वारा उसे आर्थिक लाभ हेतु अन्य लोगों को बेचे जाने की बात स्वीकार की गयी है। इस बात की पुष्टि इनके बैंक अकाउंट का पेटीएम ट्रांजैक्शन के स्क्रीनशॉट जो इनके मोबाइल में पाये गये से भी हुई है व अन्य की जांच की जा रही है । 

यह बलिया पुलिस के लिए बहुत चुनौती पूर्वक था क्योंकि प्रश्न-पत्र व सोल्युशन का आदान प्रदान सोशल मीडिया प्लेटफार्म द्वारा किया गया जिसे ट्रैक करने हेतु  वन टू वन मार्किंग करनी पड़ी पूरी प्रक्रिया में कुल 07 टीमों का गठन किया गया था। इस मामले में अब तक 04 प्रबंधक, 03 प्रधानाचार्य , 10 शिक्षक, 05 प्राइवेट कोचिंग शिक्षक के साथ 03 विद्यालय क्लर्क व अन्य शामिल है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static