International Tiger Day: बाघ और तेंदुओं को बचाने के लिए UP में बनेंगे 4 रेस्क्यू और 1 रिवॉइल्डिंग सेंटर

punjabkesari.in Thursday, Jul 29, 2021 - 06:10 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में में मानव आबादी के बीच बाघों और तेंदुओं के घुस आने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। लिहाजा खूंखार के मानव और पालतू पशुओं पर हमले भी बढ़ गए हैं। ऐसे में बाघ और तेंदुओं की मार झेल रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल यूपी में चार रेस्क्यू सेंटर और एक रिवॉइल्डिंग सेंटर बनाने के लिए नेशनल कैंपा कमेटी ने अपनी मंजूरी दे दी है। एक रेस्क्यू सेंटर की लागत करीब 4.90 करोड़ रुपये आएगी।

बता दें कि हमलों पर काबू पाने के लिए योगी सरकार ने पीलीभीत, मेरठ, महराजगंज और चित्रकूट में एक-एक रेस्क्यू सेंटर बनाने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा था। इस पर कंपनसेटरी अफॉरेस्टेशन फंड मैनेजमेंट एंड प्लानिंग अथॉरिटी की राष्ट्रीय कार्यकारी कमेटी ने बीते दिनों विचार किया। बैठक में इन प्रस्तावों पर किसी तरह की आपत्ति नहीं दर्ज कराई गई। ईसी ने यूपी के अधिकारियों के परियोजनाओं के पक्ष में दिए गए तर्कों को वाजिब ठहराया। रेस्क्यू सेंटर के लिए कैंपा फंड मुहैया कराएगा। प्रदेश के इन चार अलग-अलग हिस्सों में रेस्क्यू सेंटर बनने से जंगल के बाहर तेंदुए और बाघ मिलने पर इन्हें तत्काल पकड़ा जा सकेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static