CAA का घुसपैठिए कर रहे विरोधः यतींद्रानंद गिरि

punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2020 - 06:04 PM (IST)

गोरखपुरः नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। ऐसे में निजी कार्यक्रम में शामिल होने गोरखपुर आए जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि ने कहा कि CAA देशहित में है। यह किसी भी देशवासी के खिलाफ नहीं है।

यतींद्रानंद गिरि ने कहा कि जो इस देश में जन्मा है, उसकी नागरिकता कौन छीन सकता है? दरअसल इससे परेशानी केवल घुसपैठियों को है जो इस देश के लिए भार बने हुए हैं। वे ही विरोध कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि देश में बहुत अच्‍छा माहौल है। आजादी के बाद राष्ट्र निर्माण की जो नींव पडऩी चाहिए थी, वह 70 वर्षों तक नहीं पड़ी। पहली बार देश के विकास की नींव डाली जा रही है और पूरा विश्व समुदाय सहयोग कर रहा है। देश विभाजन के समय गांधी जी ने भी उन देशवासियों से जो पूर्वी व पश्चिमी पाकिस्तान में रह गए थे, से कहा था कि जब उन्हें तकलीफ होने लगे तो वे भारत आ सकते हैं। यह कानून तो पहले से ही था लेकिन कांग्रेस इसे लागू नहीं कर पाई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static