एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार - जांच एजेंसियां अपना काम कर रही, जब तक पर्याप्त सबूत न हो तब तक कुछ भी कहना सही नहीं
punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2023 - 06:18 PM (IST)

लखनऊ: ऑनलाइन गेम के जरिए अपने प्रेमी सचिन के घर पहुंची सीमा हैदर को लेकर उत्तर प्रदेश के विशेष महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर मामले जांच सुरक्षा एजेंसियां कर रही है। मामला दो देशों से जुड़ा हुआ है। जब तक पर्याप्त सबूत न हो तब तक कुछ भी कहना सही नहीं है। वह एक बार जेल भी जा चुकी हैं और अब भी जमानत पर। कुमार ने बातचीत में कहा कि सीमा के पाकिस्तानी जासूस होने की आशंका से जुड़े एक सवाल पर कहा, ''नहीं, अभी इतनी जल्दी....यह मामला दो राष्ट्रों से जुड़ा है। इसमें जब तक पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिल जाते तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं है।'' इस सवाल पर कि क्या किसी पाकिस्तानी नागरिक का इस तरह भारत में दाखिल हो जाना सुरक्षा में चूक नहीं है, कुमार ने कहा कि नहीं नहीं ऐसा नहीं है।
उन्होंने कहा कि नेपाल सीमा पर किसी पासपोर्ट की आवश्यकता नहीं है और किसी के चेहरे पर कुछ लिखा तो होता नहीं है।'' सीमा को वापस पाकिस्तान भेजे जाने के बारे में पूछने पर अधिकारी ने कोई साफ जवाब नहीं देते हुए कहा, ''इसके लिए तो पहले से कानून तय है।उसके हिसाब से काम होगा।'' उन्होंने कहा, ''उसे बाहर भेजने की जो विधिक प्रक्रिया है उस हिसाब से कार्रवाई चल रही है।'' सीमा से आतंकवाद रोधी दस्ते द्वारा पूछताछ किए जाने के बारे में एक सवाल पर कुमार ने कहा, ''सभी एजेंसियां अपना काम कर रही हैं।'' इस सवाल पर कि सीमा नेपाल से होकर भारत में दाखिल हुई है तो क्या पुलिस की कोई टीम नेपाल भी जा रही है, कुमार ने कहा, ''नहीं, कोई टीम कहीं नहीं जा रही है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान की मूल निवासी सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ इसी साल 13 मई को नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुई थी। इसके बाद वह अपने प्रेमी सचिन के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने लगी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह पाकिस्तान से दुबई गयी थी, और वहां से वह नेपाल पहुंची थी। सीमा के पाकिस्तानी जासूस होने के संदेह में उत्तर प्रदेश पुलिस का आतंकवाद रोधी दस्ता उससे पूछताछ कर रहा है।
ये भी पढ़ें:- दंपत्ति विवाद के बीच आया चर्चित PCS अधिकारी का नाम, पीड़िता का आरोप- ज्योति मौर्य कहने के बाद की मारपीट
अयोध्या: चर्चित पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और आलोक मौर्या का मामला किसी से छिपा नहीं है। अब ज्योति मौर्या का नाम अन्य दंपत्ति विवाद में उदाहरण के तौर पर पेश किया जाने लगा है। एसा ही एक मामला प्रदेश के अयोध्या से सामने आया है। जहां पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद में पति ने पत्नी को ज्योति मौर्या होने का इल्जाम लगाया। यही नहीं उसके साथ मारपीट के बाद अभद्रता भी की गई। युवती ने अपने जेठ और पति समेत अन्य के खिलाफ अभद्रता, धमकी तथा मित्र के साथ मारपीट और खुद को ज्योति मौर्या कहे जाने का आरोप लगाते हुए नगर कोतवाली में केस दर्ज कराया है।