पाकिस्तान हमले के बीच नेहा राठौर के ट्वीट से गरमाया माहौल- ''लाशें गिर रहीं, हथियार बिक रहे'' कहकर छेड़ी बहस... सोशल मीडिया पर मचा घमासान
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 08:31 AM (IST)

Lucknow News: भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बीच लोकगायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर अपने बयानों को लेकर विवादों में आ गई हैं। बुधवार रात पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के 11 शहरों को निशाना बनाकर हमले की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने पूरी तरह विफल कर दिया। जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के तीन लड़ाकू विमान मार गिराए और कई प्रमुख ठिकानों पर जवाबी हमले किए।
तनाव के बीच नेहा का ट्वीट बना विवाद की जड़
मिली जानकारी के मुताबिक, इस तनावपूर्ण माहौल में नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा कि लाशें भारत और पाकिस्तान में गिर रही हैं, हथियार यूरोप वालों के बिक रहे हैं। बताओ युद्ध कौन जीत रहा है?
सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स, गैर-जिम्मेदार बताया बयान
बताया जा रहा है कि नेहा के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। कई यूज़र्स ने इसे गैर-जिम्मेदाराना और अवसरवादी बयान बताया। एक यूजर गंजीत मीणा ने जवाब दिया, "ऐसे सवाल युद्ध के बाद पूछिए। अभी हमारी सेना सीमा पर लड़ रही है।" वहीं एक अन्य यूजर अंकुर सिंह ने लिखा, "कल तक पाकिस्तान को जवाब देने की मांग कर रही थीं, अब युद्ध पर सवाल क्यों?"
पहले भी उठा चुकी हैं सवाल, फिर गर्माई बहस
दरअसल, यह पहली बार नहीं है जब नेहा ने सरकार पर तीखा हमला बोला हो। इससे पहले पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा था, "अरे दम है तो जाइए आतंकवादियों के सिर लेकर आइए!" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार उनकी आवाज दबाने के लिए FIR और नोटिस का सहारा ले रही है। जहां एक ओर देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, वहीं नेहा के ट्वीट ने बहस छेड़ दी है कि क्या ऐसे वक्त में सवाल उठाना सही है या नहीं।